आपके कई कामों को आसान बना देंगे रोजमेरी ऑयल से जुड़े ये हैक्स
रोजमेरी ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल अमूमन शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कपड़ों की कोमकलता को बरकरार रखने से लेकर घर को खूशबूदार बनाने तक के लिए कर सकते हैं। आइए रोजमेरी ऑयल से जुड़े कुछ बेहतरीन लाइफ हैक्स जानते हैं।
त्वचा की एलर्जी से पाएं राहत
अगर आपको त्वचा पर एलर्जी हो गई है तो आप इससे राहत पाने के लिए भी रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें कई ऐसे गुण शामिल होते हैं, जो एलर्जी के कारण होने वाली सूजन और खुजली से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए रोजमेरी ऑयल की छह-सात बूंदें और किसी अन्य तेल की एक चम्मच लेकर उन्हें मिलाएं, फिर इसे एलर्जी से प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद त्वचा को धो लें।
रूम फ्रेशनर बनाएं
अगर आपका रूम फ्रेशनर खत्म हो गया है तो बाजार से नया फ्रेशनर खरीदने की बजाय आप रोजमेरी ऑयल से रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए एक टी बैग पर रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें डालें और इसे उस जगह पर लटका दें, जिसे आप महकाना चाहते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर इसका रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
खांसी-जुकाम से मिलेगी राहत
बढ़ती ठंड की वजह से खांसी-जुकाम जैसी समस्या होना आम है, लेकिन इनसे राहत पाने के लिए हर बार दवाई का सहारा लेना गलत है। ऐसे में रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए सुरक्षित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। राहत के लिए एक कटोरा गर्म पानी में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद सिर को तौलिये से ढककर मुंह को कटोरे के सामने रखकर भाप लें।
कपड़ों की कोमलता बरकरार रखने में है सहायक
साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से कपड़े रूखे हो जाते हैं, जिन्हें पहनने के बाद अजीब सा लगने लगता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएं और उनकी कोमलता भी बरकरार रहे तो आप कपड़ों के धोने वाले पानी में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इससे कपड़ों में से खुशबू आएगी और आप उनसे खुद को भी तरोताजा महसूस करेंगे।