त्वचा के लिए नुकसानदायक है मेकअप लगाकर सोना, हो सकती हैं ये समस्याएं
रात के किसी कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद ज्यादातर महिलाएं इतनी थक जाती हैं कि वो अक्सर बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। इससे उनकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। दरअसल, मेकअप प्रोडक्ट्स में कई प्रकार के केमिकल होते हैं जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को न्यौता दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मेकअप लगाकर सोने से त्वचा से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं।
रोमछिद्र हो जाते हैं बंद
मेकअप प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन के साथ-साथ कई ऐसी सामग्रियां मौजूद होती हैं जो त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देती हैं। इस वजह से मुंहासों की समस्या हो सकती है और त्वचा खराब दिखने लगती है। इसके अलावा रोमछिद्र बंद होने के कारण अन्य कई त्वचा संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए महिलाएं भले ही कितनी भी थकी हों, किसी भी फंक्शन से आने के बाद अपना मेकअप साफ करके ही सोएं।
त्वचा हो जाती है फीकी
रात में मेकअप उतारकर न सोने से चेहरे पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है। इससे त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है। मेकअप लगाकर सोने से त्वचा फीकी और सुस्त दिखाई देने लगती है और इसकी चमक भी धीरे धीरे घट जाती है। इसलिए रात को सोने से पहले अपनी त्वचा से मेकअप हटाएं और अपने चेहरे को धोने के बाद ही बिस्तर पर सोने जाएं।
उभरने लगते हैं बढ़ती उम्र के लक्षण
अगर महिलाएं मेकअप उतारे बिना ही रात को सो जाती हैं तो उनकी त्वचा पर समय से पहले ही बढ़ती उम्र के लक्षण उभर सकते हैं। वैसे भी मेकअप त्वचा के नेचुरल टेक्सचर को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में अगर महिलाएं मेकअप के साथ सो जाती हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए सही नहीं है। इसलिए मेकअप सही से लगाने के साथ-साथ सही तरीके से मेकअप साफ करना भी सुनिश्चित करें।
त्वचा में आता है रूखापन
रात में मेकअप लगाकर सोने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है जिसके कारण त्वचा पर रूखापन होने लगता है। इसके अलावा मेकअप लगाकर सोने से त्वचा पर दाने भी हो सकते हैं, इसलिए अपनी त्वचा से मेकअप साफ करने के बाद ही सोने जाएं। बेहतर होगा कि महिलाएं मेकअप साफ करने के लिए नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा।