इन टिप्स की मदद से अकेले ट्रैवलिंग करना होगा आसान
कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए लोग सभी बचाव के तरीके अपनाते हुए बाहर आ-जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अकेले ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे हैं, लेकिन महिलाओं के लिए यह इतना आसान नहीं। अगर आप पहली बार अकेले ट्रैवलिंग करने जा रही हैं तो आपके लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि तभी आप अपने सफर को सुरक्षित और अधिक आनंदमय बना सकती हैं। चलिए फिर इन विशेष बातों के बारे में जानें।
अच्छी रिसर्च है बेहद जरूरी
अगर पहली बार किसी अंजान जगह पर घूमने के लिए जा रही हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप उस जगह के बारे में अच्छी तरह रिसर्च कर लें क्योंकि इससे आपको जगह को ढूंढ़ने में अधिक परेशानी नहीं होगी और आप अपने समय को भी बचा सकती हैं। इसके लिए आप इंटरनेट या गाइड बुक्स से रहने के लिए होटल्स से लेकर आस-पास के बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में खूब जानकारी इकट्ठा कर सकती हैं।
कैश को अलग-अलग जगह रखना होगा बेहतर
अगर आप अकेले घूमने जा रही हैं तो अपनी सारे कैश को एक जगह रखने से बचें। कोशिश करें कि अपने नकद पैसों को अलग-अलग जगहों पर रखें। उदाहरण के लिए जींस की जेब के साथ-साथ बैग या फिर अन्य स्थान पर रखें, क्योंकि बाहर घूमते वक्त पैसे चोरी होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए बेहतर होगा होगा कि आप अपनी ट्रैवलिंग के लिए जितना कैश लेकर जा रही हैं उसे अपने पास मौजूद अलग-अलग जगहों पर करें।
होटल को चुनते समय दिखाएं समझदारी
अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जो यह सोचती हैं कि एक सस्ते होटल को बुक करके आप पैसा बचा सकती हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करके आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि अकेले ट्रैवलिंग के दौरान स्टे करने के लिए किसी प्रतिष्ठित होटल का चयन करें क्योंकि इस तरह आप न सिर्फ खुद को सुरक्षित रख सकती हैं बल्कि यह आपके लिए आरामदायक भी रहेगा।
इमरजेंसी नंबर का होना भी जरूरी
अगर आप अकेले ट्रैवलिंग करने जा रही हैं तो अपने नंबर के अलावा एक इमरजेंसी नंबर अपने फोन में सेव करने के साथ-साथ किसी कागज पर लिखकर अपने साथ रखें क्योंकि इससे आप किसी भी मुश्किल हालात में आप आसानी से मदद मांग सकती हैं।
मैप और सेफ्टी किट हमेशा रखें अपने पास
अकेले ट्रैवलिंग का प्लान बनाने वाली महिलाओं के लिए इन दोनों चीजों को अपने साथ रखना भी जरूरी है। कोशिश करें ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मैप दोनों अपने साथ रखें, क्योंकि कई बार कुछ इलाके में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता। वहीं, सेफ्टी किट के तौर पर चाकू, पेपर स्प्रे, सीटी, स्टन गन जैसी चीजों को अपने साथ रखें। वैसे इन दिनों मार्केट में कई ऐसे सेफ्टी किट उपलब्ध हैं, जिसे अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।