इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए अपनाएं ये रोमांटिक तरीके
क्या है खबर?
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा, जिसे प्यार का त्योहार कहा जाता है। इस खास दिन सभी प्रेमी जोड़े एक दूसरे को तोहफे देते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करते हैं।
इस पर्व का उत्सव 7 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है।
प्यार के इस पर्व का फायदा उठाते हुए आप अपने पार्टनर को ये रोमांटिक सरप्राइज दे सकते हैं।
#1
उनकी हर बात को कहें 'हां'
आपने इंटरनेट का वह डेटिंग ट्रेंड तो देखा होगा, जिसमें लोग एक दिन के लिए अपने करीबियों की हर बात को 'हां' कहते हैं।
आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर की हर बात मान कर उन्हें खुश कर सकते हैं। सुबह से लेकर रात तक, उनकी हर फरमाइश पूरी करें और किसी भी बात से इंकार न करें।
आप उन्हें उनकी पसंदीदा चीजें दिला सकते हैं, उनकी पसंद की गतिविधि कर सकते हैं और घुमाने ले जा सकते हैं।
#2
उन्हें दें अपने हाथों से बने तोहफे
महंगे तोहफे तो सभी को पसंद होते हैं, लेकिन हाथों से बनाए गए तोहफों की बात ही अलग होती है।
आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के लिए अपने हाथों से कोई तोहफा बना सकते हैं।
आप उसके लिए अपने रिश्ते की तस्वीरों से भरी हुई स्क्रैपबुक तैयार कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप उन्हें कागज के फूल, ग्रीटिंग कार्ड, केयर पैकेज, जेवर और कैंडल आदि बनाकर भेंट कर सकते हैं।
#3
प्लान करें कैंडल लाइट डिनर या रोमांटिक डेट
वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करें। आप दिन में मिल रहे हैं तो पिकनिक डेट पर जाएं, खेल खेलने जाएं या साथ मिलकर पेंटिंग डेट का मजा लें।
इसके अलावा, आप रात के समय मिल रहे हैं तो कैंडल लाइट डिनर से ज्यादा रोमांटिक कुछ नहीं हो सकता।
आप अपने पार्टनर को इन 5 तरह की डेट पर ले जा सकते हैं।
#4
शादी के लिए करें प्रपोज
अगर आपके रिश्ते को अधिक समय हो गया है तो वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करें।
आप प्रपोजल प्लान करने के लिए अपने और अपने पार्टनर के परिवार वालों की मदद ले सकते हैं।
अपने पार्टनर के लिए अंगूठी खरीदें, उन्हें किसी खास जगह पर ले जाएं और घुटनों पर बैठकर प्रपोज करें। यह उनके जीवन का सबसे खास सरप्राइज होगा।
आप प्रपोजल के लिए ये रोमांटिक जगहें चुन सकते हैं।