गर्मियों में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए इन 5 पिकनिक डेट पर लेकर जाएं
किसी भी रिश्ते में प्यार को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताना जरूरी होता है। हालांकि, हर बार फिल्म देखना या किसी कैफे में खाना खाने जाना मन को उबा सकता है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने के लिए कोई डेट आइडिया तलाश रहे हैं, तो पिकनिक पर जाना बढ़िया रहेगा। आज के टिप्स में हम आपको 5 तरह के पिकनिक डेट आइडियाज बताएंगे।
बीच पर मनाएं पिकनिक
समुद्र के किनारे बैठकर पिकनिक मानना आपको एक यादगार अनुभव प्रदान कर सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ किसी नजदीकी बीच पर जाकर पिकनिक मानाने पर विचार कर सकते हैं । एक टोकरी में ताजे फल, चीज और शैम्पेन की ठंडी बोतल रखकर ले जाएं। वहां बैठकर आप लहरों की आवाज सुन सकते हैं और सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं। समुद्र तट पर एक आरामदायक चादर बिछाएं और अपने पार्टनर से ढ़ेर सारी बातें करें।
झील के किनारे मनाएं पिकनिक
शहर की हलचल से दूर जाने के लिए आप झील के किनारे पिकनिक माना सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ पैडल वाली नाव किराए पर लें और उसमें सवार होकर झील में घूमें। अपनी पिकनिक वाली टोकरी में कुरकुरा सलाद, सैंडविच और चॉकलेट केक जैसी हल्की खान-पान सामग्री रखें। इस डेट को और भी खास बनाने के लिए सुगंधित फूल और कोई छोटा उपहार भी ले जाएं। जानिए हर तरह की झप्पी का खास मतलब।
तारे देखने हुए मनाएं पिकनिक
तारों से भरे आकाश के जादू की सराहना करने के लिए तारों के नीचे एक रोमांटिक पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए शहर की रोशनी से दूर एकांत स्थान चुनें, जहां तारे दिखाई देते हों। शाम होते ही ठंडे पेय पदार्थों को थरमस में भरें और पास्ता या पिज्जा भी साथ लें। तारों को देखने के लिए अपने साथ एक दूरबीन भी लेकर जाएं। अपने खास दिन पर ऐसे पार्टनर के साथ डेट की योजना बना सकते हैं।
घर के बगीचे में मनाएं पिकनिक
सही मायने में देखा जाए तो पिकनिक का असली मजा पार्क में ही आता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ घर पर ही खास पल बिताना चाहते हैं, तो बगीचे में ही पिकनिक मनाएं। अपने बगीचे में चादर, पौधे, फूल और गुब्बारे लगाकर सुंदर-सा डेट सेटअप बनाएं। अब अपने पार्टनर की मनपसंद खान-पान की चीजें मंगाएं और उन्हें भी चादर पर रख दें। आप इस पिकनिक के दौरान कई तरह के खेल भी खेल सकते हैं।
कला से भरपूर पिकनिक मनाएं
अगर आप सभी की तरह साधारण पिकनिक नहीं मनाना चाहते हैं तो आप कला से भरपूर पिकनिक डेट चुनें। अपने घर के अंदर या घर की छत पर प्यारा सा पिकनिक सेटअप बनाएं। अब बाजार से पेंट कलर, पेंट ब्रश और पेंटिंग करने वाले कैनवस लेकर आएं। इनकी मदद से अपने पार्टनर के साथ मिलकर चित्र बनाएं या एक-दूसरे के हाथों का छाप लें। ऐसा करने से आपको प्रेमी-प्रेमिका की एक संजोने योग्य चीज भी मिल जाएगी।