ऑफिस के लिए इस तरह से करें मेकअप, लगेंगी आकर्षक
कामकाजी महिलाओं को अपना ऑफिस मेकअप रूटीन चुनते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलना चाहिए और सोबर और आकर्षक होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि क्या मेकअप उत्पाद लंबे समय तक उपयोग के लिए सुरक्षित हैं। आइए आज आपके साथ कुछ ऐसी मेकअप टिप्स साझा करते हैं, जिनकी मदद से ऑफिस में आप ही सबसे आकर्षक दिखें।
चेहरे को साफ करने से करें शुरूआत
मेकअप करने से पहले अपना चेहरा धोएं, ताकि त्वचा से सारी गंदगी और बैक्टीरिया दूर हो जाएं। अपने चेहरे को साफ करने के लिए हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार क्लींजर चुनें या फिर अपने चेहरे पर गुनगुने पानी के छींटे मारें और उसे तौलिया से थपथपाकर सुखाएं। चेहरा धोने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें। तैलीय त्वचा के लिए घर पर ये 5 फेस क्लींजर बनाएं।
BB क्रीम लगाएं
एक बार जब आप BB क्रीम लगा लेते हैं तो आपको मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और फाउंडेशन का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती। BB क्रीम तुरंत आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को छिपा देती है और आपको एक समान और चमकदार त्वचा देती है। यह आपको लाइट कवरेज देने के साथ-साथ त्वचा को मॉइस्चराइज भी करती है। इसे अपनी उंगलियों से चेहरे पर लगाएं। अगर इसके बाद आपको कंसीलर लगाने की जरूरत लगे तो उसे अच्छे से ब्लेंड करते हुए लगाएं।
ब्रॉन्जर और ब्लश का इस्तेमाल जरूर करें
गहरे शेड वाला ब्रॉन्जर का इस्तेमाल न करें, इससे मेकअप लुक बिगड़ सकता है। इसकी बजाय न्यूड शेड का ब्रॉन्जर चुनें और इसे अपने चीकबोन्स और हेयरलाइन पर ब्रश से लगाएं। इसके बाद गालों पर क्रीमी ब्लश का उपयोग करें। इसके लिए ब्लश ब्रश का प्रयोग करें और इसे अपने गालों पर थोड़ा-सा लगाएं, फिर इसे बफिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। आप आसानी से घर पर भी ब्लश बना सकती हैं।
ऐसा होना चाहिए आंखों का मेकअप
अगर आप काजल लगाती हैं तो सबसे पहले अपनी निचली पलकों पर काजल लगाएं, फिर ऊपरी पलकों पर लिक्विड आईलाइनर या जेल पेंसिल का इस्तेमाल करें। अब अपनी आईब्रो को घना दिखाने के लिए एंगल्ड ब्रश से इन पर गहरे रंग का डार्क ब्राउन शेड वाला ब्रो-पाउडर लगाएं। इसके बाद मोटी और गहरी पलकों का भ्रम पैदा करने के लिए पलकों पर काले रंग का मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो आंखों पर न्यूड आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
होंठों को मॉइस्चराइज करने के बाद लगाएं लिपस्टिक
परफेक्ट लिपस्टिक शेड शानदार ऑफिस मेकअप लुक देने में अहम भूमिका अदा कर सकता है, इसलिए सोच-समझकर लिपस्टिक चुनें। इससे पहले अपने होंठो पर टिंटेड लिप बाम लगाएं, फिर उन पर न्यूड लिप कलर का इस्तेमाल करें। यदि आप एक प्राकृतिक गुलाबी रंग चाहती हैं तो एक ऐसा शेड चुनें, जो आपके प्राकृतिक होंठों के रंग के सबसे करीब हो। आपको न्यूड लिपस्टिक खरीदते समय कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।