Page Loader
पुरानी कांच की बोतलों का स्मार्ट तरीकों से इस्तेमाल करके बनाएं घर को सजाने वाली चीजें

पुरानी कांच की बोतलों का स्मार्ट तरीकों से इस्तेमाल करके बनाएं घर को सजाने वाली चीजें

लेखन अंजली
May 21, 2020
02:34 pm

क्या है खबर?

घर पर अक्सर पुरानी कांच की बोतलें यहां-वहां पड़ी रहती हैं जिनको बहुत से लोग बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। वहीं कुछ लोग इन्हें किसी अन्य चीज को स्टोर करने के लिए संभालकर रखते हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल यहीं तक सीमित नही है और पुरानी कांच की बोतलों को आप घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके जिनके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं।

#1

पुरानी कांच की बोतलों से तैयार किया जा सकता है लैंप

अगर आपके पास पतले कांच की बोतले हैं तो बोतल कटर की मदद से इन बोतलों का नीचला भाग काट लें और ऊपर के हिस्से में तार के जरिए इसके अंदर आकार के अनुसार पेंडेंट लाइट फिट कर दें। रंग-बिरंगी बोतलों में इस तरह से बल्ब फिट करके आप एक बढ़िया लैंप तैयार कर सकते हैं जो रात के समय देखने में काफी खूबसूरत लगेगी। इस लैंप को गार्डन या बालकनी में लगाना अच्छा विकल्प हो सकता है।

#2

कांच की बोतलों से बनाएं फूलदान

अगर आपको फूलों से प्यार है या जब आपको किसी से फूल मिलते हैं तो आपके पास कुछ ऐसा नहीं होता जिसमें आप उन फूलों को कुछ दिनों के लिए ताजा रख सकें। ऐसे में आप कांच की बोतलों का इस्तेमाल करके फूलदान बना सकते हैं। आप कांच की बोतलों में रंग-बिरंगे फूल डालकर उन्हें खिड़की पर फूलदान की तरह सजा सकते हैं। यकीनन इससे आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं।

#3

पुरानी कांच की बोतलों का ऐसे करें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल

अगर आप पुरानी कांच की बोतलों को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कांच की बोतलों का एक पेड़ बना सकते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसके लिए आपको एक मेटल की शाखा पर अपनी सारी पुरानी बेकार पड़ी रंग-बिरंगी बोतलों को लगाना होगा। यह देखने में किसी पेड़ जैसा ही सुंदर लगेगा। खासतौर पर रात में इस पर पड़ने वाली रोशनी इसे और भी खूबसूरत लुक देगी।

#4

पुरानी बोतलों का इस्तेमाल करके दीयों की खूबसूरती रखें बरकरार

घर की सजावट के लिए अक्सर दीये घर की देहरी और खिड़कियों पर जलाकर रखे जाते हैं, लेकिन कई बार तेज हवा के झोंके से ये दीये बुझ जाते हैं। अगर आप इन दीयों की खूबसूरती बरकरार रखते हुए इन्हें तेज हवा से बचाना चाहते हैं तो आप एक ही आकार की रंग-बिरंगी पुरानी कांच की बोतलों का निचला हिस्सा काटकर उनका इस्तेमाल दीयों को ढकने के लिए कर सकते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे।