मकर संक्रांति के दिन महाराष्ट्र में क्यों पहनते हैं काले कपड़े? महिलाएं पहनें ये 5 आउटफिट
लोहड़ी के एक दिन बाद मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार लंबे दिनों की वपसी और सर्दियों के अंत का प्रतीक है। खासतौर पर महाराष्ट्र के लोग इस दिन काले रंग के आउटफिट्स पहनते हैं, जो कि अक्सर शुभ दिनों में पहनने के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि कुछ लोग इस दिन काले रंग के कपड़ें क्यों पहनते हैं और महिलाएं इस रंग के आउटफिट में क्या ट्राई कर सकती हैं।
लोग क्यों पहनते हैं काले रंग के आउटफिट?
मकर संक्रांति को सर्दियों का सबसे ठंडा दिन माना जाता है। काला रंग अन्य रंगों के मुकाबले गर्मी को अधिक अवशोषित करता है। इस रंग के कपड़े पहनने से सर्दी में शरीर को गरम रखा जा सकता है। इसी वजह से कुछ लोग इस दिन काले रंग के आउटफिट पहनते हैं। इस खास त्योहार पर महिलाएं नीचे लिखे गए काले रंग के पांच आउटफिट का चयन बेझिझक कर सकती हैं।
साड़ी
फुल ट्रेडिशनल पहनने के लिए काले रंग की साड़ी सबसे सही आउटफिट है। इस दिन बॉलीवुड की कई अभिनेत्री भी काले रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि यह फेस्टिव लुक देती है और पहनने में भी आरामदायक होती है। सबसे पहले आप सिल्क, बनारसी, बंगाली, प्योर या शिफॉन की एक काले रंग की साड़ी चुनें। इसके साथ हल्की ज्वैलरी पहनें और हेयर स्टाइल के तौर पर बन बनाएं। हल्के मेकअप के बाद बिंदी जरूर लगाएं।
शरारा सूट
मकर संक्रांति के लिए एक खूबसूरत काले रंग का शरारा सूट भी ट्राई किया जा सकता है। शरारा सूट ढीले-ढाले होते हैं, जिन्हें पहनकर महिलाएं आरामदायक महसूस कर पाती हैं। इसके अलावा ये आउटफिट अभी ट्रेंड में भी है और यह सभी प्रकार के बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है और पहनने पर आकर्षक लुक देता है। इस आउटफिट के साथ कानों में चांद बालियां पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
अनारकली सूट
ऐसी महिलाएं जिन्हें साधारण कपड़े पहनना पसंद होता है, वह काले रंग के अनारकली सूट को चुन सकती हैं। ये आउटफिट त्योहार के लिए बेहतरीन है और यह आपको एलिगेंट लुक दे सकता है। अनारकली सूट पर हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को कर्ल करें और इसके साथ झुमका पहनें। फुटवियर में अनारकली के साथ काले, सफेद या गोल्डन रंग की जूती पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
सिंपल लहंगा
कुछ महिलाओं को लहंगा पहनना काफी पसंद होता है। ये महिलाएं इस दिन एक सिंपल काले रंग के लहंगे का चयन आराम से कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको एक सोबर और एलिगेंट लुक दे सकता है। इसके अलावा फेस्टिव लुक को और निखारने के लिए इस आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जरूर पहनें। इसके साथ ही पैरों में थोड़ी हील वाले फुटवियर पहनकर लुक को पूरा करें।
हाई वेस्ट लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप
अगर कोई महिला इस दिन ट्रेडिशनल आउटफिट नहीं पहनना चाहती है तो वह काले रंग की हाई वेस्ट लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप का चयन करे। ये आउटफिट आपको ट्रेंडी लुक तो देगा ही, साथ ही पहनने में आरामदायक भी महसूस होगा। इस आउटफिट के साथ कानों में मैचिंग इयररिंग और काले रंग की हील्स भी पहनें। अंत में अपनी कलाई पर डिजिटल घड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।