नए कपड़ों को कभी भी धोए बिना नहीं पहनें, हो सकती हैं कई त्वचा संबंधी समस्याएं
अगर आप नए कपड़े खरीदने के बाद उन्हें धोएं बिना ही पहन लेते हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आपको कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको यह लगता है कि नए कपड़े साफ-सुथरे होते हैं तो ऐसा नहीं है, इसलिए नए कपड़े लाने के बाद उन्हें एक बार जरूर धो लेना चाहिए। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि नए कपड़ों को धोकर पहनना क्यों जरूरी है।
कपड़ों में हो सकते हैं कीटाणु
विशेषज्ञों की मानें तो जो कपड़े आप बड़े शौक से खरीदकर अपने घर लाते हैं, उनके साथ ढेरों कीटाणु भी कपड़े में चिपककर आपके घर तक पहुंच जाते हैं। दरअसल, हमें नहीं पता कि कपड़े कहां से बनकर आए हैं और उन्हें बनाकर किस जगह पर रखा जाता है। इन जगहों पर वे कई कीटाणुओं के संपर्क में आ जाते हैं, भले ही वे आपको दिखाई न दें। इसलिए नए कपड़ों को पहनने से पहले धो लेना ही बेहतर है।
हो सकता है किसी ने पहले ट्राई कर रखे हों
कई लोग खरीदारी से पहले कपड़ों को पहनकर देखते हैं कि वो उन पर कैसे लग रहे हैं और उनकी फिटिंग के अनुसार है या नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि जिन कपड़ों को आप खरीद रहे हैं, उनको पहले किसी ऐसे व्यक्ति ने पहना हो जिसको स्किन इंफ्केशन हो या उसके पसीने से कपड़ों में कीटाणु आ गए हों। अगर ऐसा हुआ है तो नए कपड़ों को बिना धोए पहनना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कपड़ों में किया जाता है केमिकल्स का इस्तेमाल
आजकल कपड़ों की रंगाई, छपाई और डाई के दौरान न जाने कितनी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता हैं ताकि उनकी चमक और खूबसूरती को बढ़ाया जा सके। ऐसे में आपके कपड़े दिखने में जितने रंगीन और चटक होंगे, उनमें उतने ही ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल किया गया होगा। यही कारण है कि आपको नए कपड़े पहनने से पहले उन्हें धो लेना चाहिए ताकि आपकी त्वचा को इन केमिकल्स के कारण किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
हो सकती हैं कई त्वचा संबंधी समस्याएं
बेशक नए कपड़े पहन कर आप दिखने में बेहद अच्छे लगते हों, लेकिन अगर इन कपड़ों को पहले किसी ने पहना हो या उनमें अधिक केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया हो तो वे कपड़े त्वचा पर जलन और चकत्ते के साथ-साथ कई समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसलिए नए कपड़ों को खरीदने के बाद सीधा पहनने के बजाय आपको उन्हें एक बार धो लेना चाहिए। ऐसा करके आप त्वचा संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रहेंगे।