रक्षाबंधन विशेष: अपने भाई को दें ये खास उपहार, त्योहार बन जाएगा यादगार
क्या है खबर?
रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी बांधकर उसके लिए अपना प्यार दर्शाती है, वहीं भाई भी उम्रभर बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं। इसके साथ ही बहन-भाई एक-दूसरे को उपहार भी देते हैं।
अगर आप भी अपने भाई को उपहार देना चाहती हैं तो हम आपके लिए ऐसे सामानों की सूची लेकर हाजिर हैं जिन्हें उपहार के तौर पर दिया जा सकता है।
आइए एक नजर उपहार के विकल्पों पर डालते हैं।
#1
हेडफोन
रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई को खास महसूस कराने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन उपहार स्वरूप दे सकती हैं।
ये आजकल बहुत ट्रेंड में भी हैं और कोरोना वायरस महामारी के कारण दफ्तर के काम से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई तक के सारे काम घर से ही होने के कारण इनका उपयोग और ज्यादा बढ़ गया है।
इस कारण हेडफोन का गिफ्ट आपके भाई के लिए मददगार साबित हो सकता है।
#2
फोटो और वीडियो कोलाज
इस तरह का उपहार पाकर आपके भाई को रक्षाबंधन का एक स्पेशल टच मिलेगा और ये बहुत ही अच्छा गिफ्ट साबित होगा।
इसके लिए अपने भाई की सबसे अच्छी तस्वीरों का चयन करें और उन्हें एक कोलाज में सजाकर रक्षाबंधन उपहार के तौर पर भेंट करें।
इसके अतिरिक्त अगर आप वीडियो बना सकती हैं तो वो भी बनाएं और इसमें अपने भाई के साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को जोड़ें।
#3
OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन
अगर आपका भाई बड़ा है तो उसको देने के लिए यह एकदम अनूठा उपहार है। वैसे भी कोरोना वायरस के कारण इस समय तमाम सिनेमाघरों में ताले लग चुके हैं जिस कारण हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड से लेकर ऑस्कर विनिंग फिल्मों तक सभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं।
इसे देखते हुए इनका सब्सक्रिप्शन एक उपयोगी उपहार साबित हो सकता है। इसलिए अपने भाई को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार आदि का सब्सक्रिप्शन उपहार में दे डालिए।
#4
अद्भुत केयर पैकेज
केयर पैकेज से हमारा मतलब सिर्फ यह नहीं कि आप महामारी को देखते हुए सुरक्षा से जुड़ी चीजे दें। यहां केयर पैकेज का मतलब है कि कोई एक उपहार देने की जगह आप अपने भाई के लिए बहुत सारे छोटे-छोटे उपहार मिलाकर एक केयर पैकेज बना सकती हैं।
उदाहरण के तौर पर उस केयर पैकेज में आप पर्सनल ग्रूमिंग के सामान के साथ-साथ कुछ ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर, कपड़े, मोबाइल होल्डर, की-चेन, वॉलेट आदि शामिल कर सकती हैं।