साहसिक तरीके से पार्टनर को करना है प्रपोज? ये 5 मजेदार तरीके आएंगे आपके काम
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे का जश्न एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है, जिसका दूसरा दिन प्रपोज डे कहलाता है। आज के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं, जिससे रिश्ता मजबूत होता है।
घुटनों पर बैठकर या डेट पर ले जा कर प्रपोज करना रोमांटिक तो होता है। हालांकि, ये तरीके एडवेंचर पसंद जोड़ों को उत्साहित नहीं करते।
अगर आपके पार्टनर को भी साहसिक गतिविधियां करने का शौक है तो उन्हें इन तरीकों से प्रपोज करें।
#1
स्काइडाइविंग करते हुए प्रपोज करें
स्काइडाइविंग एक बेहद रोमांचक गतिविधि होती है, जिसमें पैराशूट बांधकर विमान से कूदना शामिल होता है। इस गतिविधि को एक रोमांटिक मोड़ देने के लिए आप इसके दौरान अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।
इसके लिए आप कूदते समय अपने हाथों में एक बोर्ड या बैनर पकड़ सकते हैं, जिसपर 'विल यू मैरी मी' लिखा हो। अगर आपके पार्टनर भी आपके साथ स्काइडाइविंग कर रहे हैं तो कूदने से पहले अपने दिल की बात कहें।
#2
किसी पहाड़ की चोटी पर प्यार का इजहार करें
बर्फीली वादियों का खूबसूरत नजारा आपके प्रपोजल को और भी रोमांटिक बना सकता है। अगर आप दोनों को पहाड़ी इलाके पसंद हैं तो किसी पहाड़ की चोटी पर जा कर अपने प्यार का इजहार करें।
अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग का आनंद लें और जब आप पर्वत की चोटी पर पहुंच जाएं, तो अपने घुटने पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहना दें।
इस प्रपोजल को वह न नहीं कह पाएंगे, क्योंकि यह किसी फेरिटेल की तरह लगता है।
#3
अंडरवाटर प्रपोजल भी होगा रोमांटिक
समुद्र तट पर तो कई जोड़े अपना प्रपोजल प्लान करते हैं, लेकिन अब वह तरीका पुराना होने लगा है। अगर आप अलग अंदाज में अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो अंडरवाटर प्रपोजल सबसे रोमांटिक तरीका हो सकता है।
अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ समुद्र में डुबकी लगाएं, स्कूबा डाइविंग करें या स्नॉर्कलिंग का आनंद लें।
जब आप दोनों समुद्र के मनमोहक नजारों और समुद्री जीवों से घिरे हों तब अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को नया आयाम दें।
#4
हॉट एयर बैलून में अंगूठी पहनाएं
हॉट एयर बैलून में बैठकर अपने पार्टनर को प्रपोज करना किसी सपने जैसा लगता है। हालांकि, आप जयपुर, गोवा, लोनावला, मनाली और पुष्कर आदि जैसे स्थानों पर जा कर इस सपने को सच कर सकते हैं।
आप आसमान में उड़ते हुए सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं, जिससे एक रोमांटिक माहौल बन जाता है। अपने साथ गुलाब के फूल और अंगूठी भी लेकर जाएं।
सही समय पर अपने साथी से अपने दिल की बात कहकर उन्हें अपना बना लें।
#5
जंगल सफारी के दौरान दिल की बात कहें
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व में प्रपोज किया था। आप भी उनसे प्रेरणा लेकर बॉलीवुड स्टाइल जंगल सफारी प्रपोजल प्लान कर सकते हैं।
हरे-भरे जंगल के बीच सफारी का आनंद लेते हुए अपने प्रेमी-प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करें। यह तरीका प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे शानदार हो सकता है।
जानिए अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहने के रोमांटिक तरीके।