आने वाला है रक्षाबंधन का त्योहार, बहनें खूबसूरत दिखने के लिए पहनें ये कपड़े
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है, जिसका सभी भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई बहनों की रक्षा करने और हमेशा उनका ख्याल रखने की कसम खाते हैं। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाऐगा। आज के फैशन टिप्स में जानिए आप रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिखने के लिए क्या पहन सकती हैं।
शरारा सूट
शरारा सूट एक ऐसी पारंपरिक पोशाक है, जो हर त्योहार और अवसर पर जंचती है। इन दिनों बिना बाजुओं वाली शार्ट कुर्तियां चलन में हैं, जो कई तरह के रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होती हैं। आप ऐसी ही एक सुंदर-सी कुर्ती के साथ चौड़े पैरों वाला मल्टी कलर का शरारा स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो लखनवी चिकन के कपड़े से बना शरारा सूट भी पहन सकती हैं।
अनारकली सूट
अगर आप रक्षाबंधन के दिन बेहद शाही और अलग दिखना चाहती हैं तो अनारकली सूट का चुनाव करें। पुराने समय की तरह एक बार फिर इन खूबसूरत सूट का चलन वापस आ रहा है। आप बनारसी सिल्क या शिफॉन के कपड़े से बना प्रिंटेड अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके अलावा आप एक रंग का अनारकली सूट पहन कर उसपर कढ़ाई और डिजाइन वाला दुपट्टा ले सकती हैं। आप ये 5 तरह की चिकनकारी कुर्तियां भी पहन सकती हैं।
कॉटन की साड़ी
अगर आप रक्षाबंधन पर बिना ज्यादा मेहनत करें ही सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कॉटन की साड़ी पहनें। इन दिनों नीले और सफेद रंग की कॉटन की साड़ी महिलाओं के बीच बेहद प्रचिलित हो रही है। इस कपड़े से बनी साड़ी में आप आराम से भाई-बहनों के साथ समय भी बिता सकेंगी और आपको गर्मी भी महसूस नहीं होगी। आप कॉटन की साड़ी के साथ एक स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड जेवर पहनें।
पटियाला सूट
रक्षाबंधन के अवसर पर एक पंजाबी कुड़ी की तरह तैयार होने के लिए पटियाला सूट चुनें। यह पोशाक आपको एक खूबसूरत, एलिगेंट और मस्ती भरा लुक प्रदान करेगी। एक बैकलेस शार्ट कुर्ती और चूड़ीदार सलवार वाला पटियाला सूट पहनें और उसपर एक हल्के कपड़े से बना दुपट्टा ओढ़ें। इस तरह के सूट के साथ आप पंजाबी जूतियां पहन सकती हैं और बालों की लंबी चोटी बनाकर उसमें परांदा लगा सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न ड्रेस
अगर आप इस साल रक्षाबंधन पर पारंपरिक पोशाकों से कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो एक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस सही रहेगी। आज कल महिलायें पलाजो पैंट के साथ एम्ब्रोइडरी वाला क्रॉप टॉप पहनती हैं। आप इस पोशाक के साथ एक लंबी और डिजाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप एक लॉन्ग स्कर्ट के साथ बेल स्लीव वाला क्रॉप टॉप भी स्टाइल कर सकती हैं। सभी के बीच लोकप्रिय बो ट्रेंड को अपनाने के लिए करें इन तरीकों का पालन।