छठ पूजा के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये कपड़े, लगेंगी बहुत खूबसूरत
हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ का 4 दिवसीय त्योहार मनाया जाता है, जो इस बार 5 नवंबर से 8 नवंबर तक है। इस अवसर पर महिलाएं अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली समेत प्रगति के लिए 36 घंटे का कठोर व्रत रखती हैं। ऐसे में यह त्योहार महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खास होता है। इस मौके पर महिलाएं पहनने के लिए इन कपड़ों का चयन कर सबसे ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं।
पहले से सिली हुई साड़ी चुनें
साड़ियां एक सदाबाहर विकल्प है, लेकिन अगर आप साड़ी पहनना नहीं जानतीं या फिर आपको इसे कैरी करने में परेशानी होती है तो पहले से सिली साड़ी आपके लिए बढ़िया है। यह एक ऐसी साड़ी होती है, जिसमें प्लीट्स पहले से ही बने होते हैं। इसमें पेटीकोट की जरुरत भी नहीं होती है। इस साड़ी को शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ लड़कियां भी पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ झुमके जरूर पहनें। यहां जानिए छठ पूजा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
अनारकली सूट लगेगा बहुत खूब
छठ पर एक फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट आपको क्लासिक और खूबसूरत लुक देने में मदद कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि यह आउटफिट हर तरह की बॉडी शेप पर सूट करती है, चाहे वह अंगरखा टाइप हो या स्ट्रेट कट वाला सूट। आप छठ पूजा के लिए हल्की कढ़ाई वाला अनारकली सूट खरीद सकती हैं और उसे गोल्डन झुमकों और खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
हल्का लहंगा
छठ पर महिलाओं को कई चीजें व्यवस्थित करनी होती है तो ऐसे में वह हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए हल्का लहंगा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह हर किसी में फिट हो जाता है और आपको एक ग्लैमरस लुक देता है। लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें। इसके अलावा बिंदी भी जरूर लगाएं और बालों का बन बनाकर उस पर गजरा जरूर लगाएं।
शरारा सेट भी लगेगा बढ़िया
छठ पूजा पर पहनने के लिए शरारा सेट भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें जरी और रेशम की बारीक कढ़ाई होती है। इस सेट में आपको लंबे या छोटे टॉप के साथ ए-लाइन या स्ट्रेट शरारा पैंट मिलेगा। इसके साथ आप चाहें तो दुपट्टे का इस्तेमाल करें या फिर लंबे श्रग या जैकेट के साथ इसे पहनें। इस लुक को गोल्डन झुमके या ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ पूरा करेंगी तो सबसे ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
कुर्ती के साथ प्लाजो पहनें
इस छठ पूजा पर आप पारंपरिक कुर्ती के साथ प्लाजो या पैंट भी ट्राई कर सकती हैं। आप अपनी इच्छानुसार न्यूड रंग या फिर ब्राइट रंग चुन सकती हैं और एक बेहतरीन फ्यूजन वियर पहन सकती हैं। अपने लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस आउटफिट के साथ ज्वेलरी और खूबसूरत-सी जूती जरूर पहनें। इसके अलावा हल्का और नेचुरल मेकअप करके अपने लुक को पूरा करें।