नवरात्रि पर दिखना चाहती हैं सबसे सुंदर? पहनें आधुनिक समावेश वाले ये पारंपरिक परिधान
3 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है, जिस दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। यह पर्व 9 दिनों तक चलता है, जिसका प्रत्येक दिन मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित होता है। इस दौरान लोग सच्चे मन से माता की भक्ति करते हैं और डांडिया व दुर्गा पूजा में शामिल होते हैं। आज के फैशन टिप्स में जानिए नवरात्रि पर पहनने योग्य आधुनिक समावेश वाले 5 पारंपरिक परिधान, जिन्हें अपनाकर आप सबसे सुंदर दिखेंगी।
इंडो वेस्टर्न शरारा सूट
नवरात्री पर आप अपने पारंपरिक कपड़ों में आधुनिक स्पर्श जोड़ने के लिए इंडो वेस्टर्न शरारा सूट पहन सकती हैं। यह कपड़ा हर त्योहार पर अच्छा लगता है और सभी महिलाओं पर जचता भी है। ऐसा शरारा सूट चुनें, जिसमें पारंपरिक कुर्ती की जगह पर क्रॉप टॉप हो। आप इसके ऊपर से एक लंबा श्रग यानि कोटी भी पहन सकती हैं। इसे खूबसूरत जेवरों के साथ स्टाइल करें और लंबी हील सैंडल पहनें।
शार्ट कुर्ती और जींस
इन दिनों महिलाओं के बीच शार्ट कुर्ती की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिनकी लंबाई घुटनों से ऊपर होती है। आप नवरात्रि की पूजा के दौरान पारंपरिक गुजराती कढ़ाई या डिजाइन वाली शार्ट कुर्ती पहन सकती हैं। इसे एक आधुनिक मोड़ देने के लिए नीचे डेनिम कपड़े की वाइड लेग जींस पहनें। आप इस पर एक पारंपरिक प्रिंट वाली बेल्ट लगा सकती हैं और बालों में रंगीन धागे इस्तेमाल करके सुंदर हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
शार्ट डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट एक ऐसा परिधान है, जो कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। आप नवरात्रि पर सबसे अलग दिखने के लिए पारंपरिक कढ़ाई वाली शार्ट डेनिम जैकेट पहन सकती हैं। सबसे पहले एक वाइड लेग जींस और लंबी चिकनकारी कुर्ती पहनें और उसके ऊपर से जैकेट को स्टाइल करें। इसके अलावा, आप क्रॉप टॉप के ऊपर भी यह जैकेट पहन सकती हैं। इस पर खूबसूरत से ऑक्सीडाइज्ड जेवर पहनें और पैरों में पारंपरिक जूतियां स्टाइल करें।
क्रॉप टॉप के साथ घाघरा
आम तौर पर नवरात्रि में ज्यादातर महिलायें घाघरा-चोली या लेहंगा पहनना पसंद करती हैं। आप एक आधुनिक परिधान तैयार करने के लिए पारंपरिक घाघरे के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। लंबी आस्तीन और गुजराती प्रिंट वाला क्रॉप टॉप पहनें और उसे लंबे घाघरे के साथ स्टाइल करें। आप इस पर पारंपरिक कढ़ाई वाला एक खूबसूरत दुपट्टा भी ओढ़ सकती हैं। इस परिधान के साथ ऑक्सीडाइज्ड जेवर और पोटली पर्स अच्छे लगेंगे।
धोती पैंट
जब बात नवरात्रि के परिधानों की आती है, तो सभी के मन में धोती पैंट का ख्याल जरूर आता है। यह पैंट धोती की तरह दिखती है, जो कि पहले से ही सिली हुई होती है। आप पारंपरिक प्रिंट और डिजाइन वाली धोती पैंट चुन सकती हैं। इसके ऊपर गुजराती कढ़ाई वाला शार्ट पेप्लम कुर्ता पहनें या क्रॉप टॉप और श्रग स्टाइल करें। इन पैंट को पहनकर आप आसानी से गरबा खेल सकेंगी और पूजा भी कर सकेंगी।