त्वचा पर लग गया है हेयर कलर तो इन तरीकों से आसानी से छुटाएं
कई बार जल्दबाजी में या फिर ठीक से ध्यान न देने की वजह से हेयर कलर बालों के साथ-साथ चेहरे और गर्दन पर भी लग जाता है और इससे त्वचा पर जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप त्वचा पर लगे हेयर कलर को बेहद आसानी से छुटा सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं।
अपने पास रखें टिश्यू पेपर
जब भी आप अपने बालों पर हेयर कलर लगाने वाले हों तो अपने पास कुछ टिश्यू पेपर रख लें और जब चेहरे या गर्दन से हेयर कलर टपके तो टिश्यू पेपर की मदद से इसे तुरंत साफ कर लें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप त्वचा पर लगे हेयर कलर को तुरंत साफ कर देते हैं तो इसका त्वचा पर असर नहीं होता और आप किसी भी तरह की जलन या समस्या से बचे रहते हैं।
जैतून के तेल या बेबी ऑयल का करें इस्तेमाल
जब भी आप बालों पर हेयर कलर लगाएं तो इससे पहले त्वचा की उन जगहों पर जैतून का तेल या फिर बेबी ऑयल लगा लें, जहां हेयर कलर लग सकता है क्योंकि ये चीजें त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाकर इसे हेयर कलर के नकारात्मक प्रभाव से बचा सकती हैं। जब भी आप हेयर कलर करें तो इससे पहले एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा जैतून का तेल या बेबी ऑयल लगाकर इससे त्वचा पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
पेट्रोलियम जेली भी करेगी मदद
अगर आपसे अनजाने में अपनी त्वचा पर हेयर कलर लग गया है तो इसे साफ करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली को कॉटन पैड पर लगाएं और फिर इसे त्वचा के उस हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़े जहां हेयर कलर लगा है। हो सकता है कि आपको इससे तुरंत फायदा न हो, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो यकीनन हेयर कलर साफ हो जाएगा।
मेकअप रिमूवर भी आएगा काम
अगर आप त्वचा पर लगे हेयर कलर के दाग से जल्द राहत पाना चाहते हैं तो इस काम में मेकअप रिमूवर आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा मेकअप रिमूवर डालें और फिर इसे हल्के हाथों से हेयर कलर से प्रभावित त्वचा पर एक-दो मिनट के लिए रगड़े। इससे दाग तुरंत हट जाएगा। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर न हो तो आप इसकी जगह सफेद टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।