इन वेब सीरीज को लेकर 2020 में किए गए सबसे ज्यादा ट्वीट्स
इस साल कोरोना वायरस के कारण कई महीनों तक सिनेमाघर बंद रहने से बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई। इस दौरान दर्शकों का रुझान डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर काफी बढ़ा। ऐसे में कई नई वेब सीरीज रिलीज हुई। अब ट्विटर इंडिया ने अपनी ईयर एंडर लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 2020 में ट्वीटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट हुई वेब सीरीज को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज के बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट हुए।
'मिर्जापुर 2' को लेकर किए गए सबसे ज्यादा ट्वीट
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की सफलता के बाद लंबे समय से फैंस 'मिर्जापुर 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे था, जो इसी साल 23 अक्टूबर को खत्म हो गया। इसके बाद से ही यह ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी। दर्शकों ने इसकी सराहना करने से लेकर इसके मीम्स तक ट्वीटर पर शेयर किए। इसके बाद वेब सीरीज के तीसरे सीजन पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है।
'मनी हीस्ट' को मिला दूसरा स्थान
स्पैनिश वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' 2020 में सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। इस सीरीज के तीनों सीजन को मिली लोकप्रियता के बाद फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो इसी साल अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज के चाहने वालों की भारत में भी कमी नहीं है। ऐसे में इसे लेकर ट्विटर पर काफी ट्वीट्स भी किए गए।
सुष्मिता सेन की 'आर्या' को मिला तीसरा स्थान
बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन की डेब्यू वाली हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की। ऐसे में इस सीरीज ने ट्विटर की इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में चंद्रचूर्ण भी अहम लेकिन कुछ ही देर के लिए दिखे थे। दर्शकों ने इस सीरीज और किरदारों के अभिनय को काफी पसंद किया था। जिसकी वजह से इसे लेकर भी काफी ट्वीट्स हुए।
कई लिस्ट जारी कर चुका है ट्विटर इंडिया
गौरतलब है कि ट्विटर इंडिया वेब सीरीज से पहले 2020 में सबसे ज्यादा ट्वीट की गई हिन्दी फिल्मों की लिस्ट भी जारी कर चुका है। इसके अलावा सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए कलाकारों, ट्विट्स, लाइक्स, हैशटैग और टीवी शोज की भी लिस्ट हुई है।