रसोई में सामने आती हैं ये सामान्य समस्याएं, जानिए इनके हल
क्या है खबर?
रसोई घर की सबसे अहम जगह होती है जहां खाना बनाने से लेकर इसको व्यवस्थित करने तक न जाने कितनी तरह की चीजों का ध्यान रखना होता है।
फिर भी इससे जुड़ी ऐसी कई समस्याएं हैं जिनका आए दिन लोगों को सामना करना पड़ता है।
आज हम आपको रसोई से संबंधित कुछ ऐसी ही समस्याओं के हल बताने जा रहे हैं ताकि आप उन समस्याओं को चुटकियों में दूर कर सकें। चलिए फिर गौर फरमाते हैं।
#1
रसोई से बदबू का आना
ऐसा कई बार होता है कि रसोई की अच्छे से साफ-सफाई करने के बावजूद भी अजीब सी गंध आती रहती है।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इससे निजात पाने के लिए एक पैन में दो कटोरी पानी समेत नींबू छिलके डालकर तीन-चार मिनट तक उबालें। फिर इसको ठंडा करने के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालकर पूरी रसोई में छिड़कें। यकीनन इसका असर जल्द होगा।
#2
सिंक का ब्लॉक हो जाना
जब कभी रसोई का सिंक ब्लॉक होता है तो इससे बदबू आने लगती है। इसलिए जरूरी है कि सिंक को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।
सिंक को साफ करने के लिए आप इसमें बेकिंग सोडा को छिड़क दें। फिर पांच मिनट बाद इसमें गर्म पानी डाल दें।
अगर इससे कुछ असर न हो तो सिंक के छेद में रात के समय ड्रेन क्लीन पाउडर डाल दें और सुबह उठकर पानी चला दें। यकीनन इससे सिंक जरूर साफ हो जाएगा।
#3
गैस स्टोव की चिकनाई
अक्सर खाना बनाते समय गैस स्टोव पर तेल की चिकनाई या ऐसे कई दाग-धब्बे लग जाते हैं जिन्हें तुरंत साफ न किया जाए तो बाद में इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यही बाद में जल के जिद्दी दाग बन जातें हैं।
इसे साफ करने के लिए सबसे पहले कपड़े से चूल्हे को साफ करें, फिर इसके ऊपर बेकिंग सोडा को अच्छे से छिड़ककर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और पानी से साफ कर लें।
#4
टाइल्स का जल्द गंदा हो जाना
बहुत से लोग रसोई की टाइल्स को सफाई के नाम पर बस एक कपड़े से पोंछ देते हैं, लेकिन इससे टाइल्स अच्छे से साफ नहीं होती है और बाद में इन्हें साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए इसकी रोजाना सफाई का नियम बना लें।
इसके लिए आप दो कटोरे पानी लें। अब इस पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिला लें और स्पंज की सहायता से टाइल्स साफ करें और फिर इसे सूखे कपड़े से पोंछ लें।