मॉम कुटूर ट्रेंड हो रहा है वायरल, जानिए इसका मतलब और अपनाने के तरीके
फैशन की दुनिया में अक्सर नए-नए ट्रेंड वायरल हुआ करते हैं, जिन्हें लोग बढ़-चढ़कर अपनाते हैं। हालांकि, इन दिनों एक ऐसा ट्रेंड प्रचिलित हो रहा है, जिसे हम सभी कभी न कभी अपना चुके हैं। इस ट्रेंड का नाम है मॉम कुटूर, जिसका मतलब होता है अपनी मां के कपड़ों को नए और आधुनिक तरीकों से स्टाइल करना। आइए आज के फैशन टिप्स में जानते हैं कि हम मॉम कुटूर ट्रेंड को अपने लुक में कैसे शामिल कर सकते हैं।
मां की पुरानी साड़ी पहनें
भारत की सभी माओं के पास कई अलग-अलग प्रकार की साड़ियां होती हैं, क्योंकि यह हमारी संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण परिधान है। आप मॉम कुटूर को अपनाने के लिए अपनी मां की पुरानी साड़ी पहन सकती हैं। आप त्योहारों, समारोहों और विशेष अवसरों पर अपनी मां की साड़ी पहनकर आकर्षक दिख सकती हैं। सड़ी को नए अंदाज में पहनें, उसपर कोई खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाएं और बालियां व हार स्टाइल करें।
पुरानी साड़ी से सूट या ड्रेस सिलवाएं
अगर आपको साड़ियां पहनना पसंद नहीं है, तो आप मां की साड़ियों को अलग तरीके से भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मां की पुरानी साड़ियां लें और उनसे अपने लिए आकर्षक सूट सिलवाएं। साड़ियों का आकार लंबा होता है, जिस कारण इनसे अनारकली, फ्रॉक सूट और विभिन्न प्रकार के सूट सिलवाए जा सकते हैं। इसके अलावा, आप साड़ियों से पैंट सूट, गाउन और ड्रेस भी बनवा सकती हैं। शादी के लिए लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें।
मां के सूट भी लगेंगे आकर्षक
आपकी मां की अलमारी में कई तरह के सूट भी मौजूद होंगे, जो पुराने समय के फैशन और डिजाइन को दर्शाते होंगे। आप इन्हें विशेष अवसरों पर नए अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं और बेहद सुंदर दिख सकती हैं। मां के सूट को बिना किसी बदलाव के पहनें, जिससे आप में उनकी छवि नजर आएगी। इसके अलावा, आप सूट को अपनी पसंद के अनुसार सिलवाकर नए जैसा भी बना सकती हैं, जिससे वे नए समय के अनुकूल हो जाएंगे।
मां के पुराने जेवरों को लुक में शामिल करें
जेवर महिलाओं के परिधान का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो पूरे लुक को निखारने का काम करते हैं। आप अपनी मां के पुश्तैनी जेवर पहन कर अपने लुक में चार चांद ला सकती हैं। यह मॉम कुटूर को अपनाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका होता है। अपने किसी भी परिधान पर मां के सोने के हार, झुमके, मांग टिका या कंगन पहनें। आप सर्दियों के मौसम में स्कर्ट पहनने के लिए ये तरीके अपना सकती हैं।