शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं? इन 5 टिप्स को ध्यान में जरूर रखें
शादी का सीजन शुरू होते ही दुल्हनें तैयारियों में लग जाती हैं। इस दौरान वे त्वचा की देखभाल करवाती हैं, सही मेकअप का चुनाव करती हैं और जेवर खरीदती हैं। हालांकि, शादी की तैयारियों का सबसे जरूरी पहलु होता है दुल्हन का लहंगा। अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही हैं, तो रंग का चुनाव जैसी बातों का ध्यान जरूर रखें। हम आपको बताएंगे शादी के लहंगे की खरीदारी से जुड़े फैशन टिप्स और शादी के टिप्स।
अपनी पसंद के स्टाइल को खोजें
बाजार में कई अलग-अलग डिजाइन, कट और स्टाइल वाले लहंगे उपलब्ध होते हैं। हर महिला की अपनी व्यक्तिगत पसंद होती है, जिसके अनुसार उन्हें अपना शादी का लहंगा चुनना चाहिए। इंटरनेट पर विभिन्न डिजाइन वाले लहंगों की तस्वीरें देखें और अपना मनपसंद स्टाइल चुन लें। ऐसा करने से आप खरीदारी करते समय दुकानदार या डिजाइनर को अपनी पसंद बता पाएंगी और आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा। आप A लाइन, मरमेड कट या घेर वाला लहंगा चुन सकती हैं।
कई दुकानों पर लहंगे देखें
कई दुल्हनें लहंगे की खरीदारी करते समय ज्यादा विकल्प न देखने की गलती करती हैं, जिससे वे सही लहंगा नहीं चुन पाती हैं। ऐसे में आपको शादी का लहंगा खरीदने से पहले कई दुकानों में जाना चाहिए और उनका कलेक्शन देखना चाहिए। अलग-अलग दुकानों में जाकर विभिन्न प्रकार के लहंगों को पहन कर देखें। ऐसा करने से आपको पता लगेगा की वे आपके शरीर पर कैसे लग रहे हैं और आपके लिए सही लहंगा खरीद पाना आसान हो जाएगा।
त्वचा के अनुसार लहंगे का रंग चुनें
हर साल शादी के सीजन में कुछ रंगों का बोलबाला रहता है, जिन्हें अपनाकर दुल्हनें शानदार दिखती हैं। हालांकि, लहंगा खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि उसका रंग आपके ऊपर जंच रहा हो। आपको ऐसे रंगों वाला लहंगा चुनना चाहिए, जो आपकी त्वचा की रंगत पर अच्छा लगे और उसे निखारे। गलत रंग का लहंगा चुनने से आपकी त्वचा का रंग दबा हुआ नजर आ सकता है, जिसके कारण आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।
बजट के मुताबिक ही लहंगा खरीदें
शादी की तैयारियों में कई तरह के खर्चे होते हैं, जिस बीच हर चीज का बजट तैयार किया जाता है। आपको अपने शादी के लहंगे के लिए भी एक बजट निर्धारित कर लेना चाहिए। आप बजट के अंदर खरीदारी करने के लिए दिल्ली और कानपुर जैसी जगहों का रुख कर सकती हैं, जहां कम पैसों में शानदार लहंगे मिल जाते हैं। अगर आपको पैसों की कोई चिंता नहीं है, तो किसी बड़े डिजाइनर से अपना लहंगा सिलवाएं।
फिटिंग का ध्यान रखना न भूलें
लहंगे का बजट, स्टाइल और रंग चुन लेने के बाद यह देखना भी जरूरी होता है कि उसकी फिटिंग ठीक है या नहीं। खरीदने से पहले लहंगे को पहन कर देखें और दुकान पर ही उसे चिमटियों की मदद से फिट करवाएं। अगर आपको उसकी फिटिंग आपके शरीर के अनुसार सही लगे, तब ही उसे खरीदने का फैसला करें। अगर आप लहंगे में फिट दिखाना चाहती हैं तो हाई वेस्ट वाला और छोटी चोली वाला लहंगा खरीदें।