तैलीय त्वचा को और भी ज्यादा तैलीय बना सकती हैं आपकी ये गलतियां
तैलीय त्वचा से राहत पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं, फिर भी उन्हें उन सबसे कोई फायदा नहीं होता। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको यह सोचने की जरूरत है कि आपसे कहां और क्या गलती हो रही है, क्योंकि आपकी गलतियां तैलीय त्वचा को और भी ज्यादा तैलीय कर सकती हैं। आपको उन गलतियों पर ध्यान देना होगा ताकि आपसे वे गलतियां दोबारा न हों।
जरूरत से ज्यादा चेहरा धोना
तैलीय त्वचा वालों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने चेहरे को दिन में दो-तीन बार धोएं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपने चेहरे को पूरा दिन ही धोते रहें। दरअसल, कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने चेहरे को हर एक-दो घंटे में धो लेते हैं जो बहुत ही गलत आदत है, क्योंकि इससे तैलीय त्वचा की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है और चेहरे पर अधिक तेल रहता है।
बिलकुल भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करना
अगर आप उन लोगों में से हैं जो यह सोचते हैं कि मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से त्वचा और ज्यादा तैलीय लग सकती है तो आप गलत हैं, क्योंकि चेहरे से तैलीय प्रभाव को दूर करने के लिए मॉइस्चराइज उतना ही दूरी है जितना की फेसवॉश। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर आपने मॉइस्चराइजर नहीं लगाया तो आपकी तैलीय त्वचा पर तेल का प्रभाव अधिक लगने लगेगा। इस वजह से आपको लाइट मॉइस्चराइजर लगाना ही होगा चाहें जेल बेस्ड ही लगाएं।
मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी बन सकते हैं कारण
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तैलीय त्वचा अधिक तैलीय न लगे तो इसके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप अपने मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर विशेष ध्यान दें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि तैलीय त्वचा त्वचा संबंधी कई समस्याओं का कारण बन सकती है और ऐसे में अपनी त्वचा के प्रकार के मुताबिक मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करना मतलब तैलीय त्वचा को और तैलीय बना सकता है।
डाइट का भी रखें ख्याल
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपके लिए ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाना भी आपकी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अगर आपकी त्वचा पर कील-मुहांसे हैं तो ज्यादा चिकनाई वाला खाना खाने से ये समस्या बढ़ सकती है। वहीं, इससे बदहज्मी भी हो सकती है जिसका सीधा असर भी स्किन पर दिखेगा। इसलिए आपके लिए अपनी डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि तैलीय त्वचा को अधिक त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।