हैंडबैग की चैन को खराब कर सकती हैं ये गलतियां, बरतें सावधानी
अगर हैंडबैग की चैन खराब हो जाए तो इससे न सिर्फ इसकी खूबसूरती बिगड़ जाती है, बल्कि इसमें सामान रखना भी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो इसे ठीक भी कराया जा सकता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि इसके खराब होने का कारण क्या है? शायद नहीं। दरअसल, आपकी कुछ गलतियां ही आपके पसंदीदा और महंगे हैंडबैग की चैन को जल्दी खराब कर सकती हैं। आइए आज ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानते हैं।
जरूरत से ज्यादा सामान भरना
कई महिलाएं अपने हैंडबैग में जरूरत से ज्यादा सामान भर लेती हैं, लेकिन आप ऐसा न करें क्योंकि इस वजह से बैग की चैन को खोलने और बंद करने में परेशानी होने लगती है। यही नहीं, सामान से भरे बैग की चैन बार-बार खोलने और बंद करने से इसके जल्दी खराब होने और टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है जिससे आपका हैंडबैग भी खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपने हैंडबैग को ज्यादा न भरें।
हैंडबैग की चैन को जल्दबाजी में खोलना और बंद करना
अक्सर यह देखने में आता है कि महिलाएं जल्दबाजी में अपने हैंडबैग की चैन को खोलती और बंद कर देती हैं, लेकिन ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती है। दरअसल, कई बार हैंडबैग की चैन के आसपास का कपड़ा या धागा इसमें फंस जाता है, जिसके कारण चैन के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अतिरिक्त जल्दबाजी में हैंडबैग की चैन खोलने से यह टूट भी जाती है और आपका पसंदीदा और महंगा हैंडबैग खराब हो जाता है।
हैंडबैग में तैलीय खाद्य पदार्थ या टिफिन बॉक्स रखना
अगर आप अपने हैंडबैग में तैलीय खाद्य पदार्थ या फिर टिफिन बॉक्स रख देती हैं तो आपकी ये गलती आपके हैंडबैग और इसकी चैन को खराब कर सकती है। दरअसल, कई बार इनसे तेल रिसकर बाहर निकलने लगता है और ये हैंडबैग की चैन तक पहुंचकर इसके खांचों में जम जाता है, जिसके कारण चैन को खोलने और बंद करने में परेशानी होने लगती है। इसलिए इन चीजों को हमेशा किसी मोटी पॉलीथीन से लपेटकर हैंडबैग में रखें।
किसी भी जगह पर हैंडबैग रख देना
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके हैंडबैग की चैन जल्दी खराब हो तो इसे कभी भी कहीं भी जल्दबाजी में रखने की गलती न करें। खासकर नमी और गंदगी वाली जगहों पर तो इसे भूलकर भी न रखें क्योंकि नमी वाली जगह से इसकी चैन में नमी आ जाती है और इसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आप अपने हैंडबैग को किसी भी जगह रखने से पहले ध्यान रखें कि वहां पानी या नमी न हो।