Page Loader
दूध से फेशियल करने से त्वचा बनेगी चमकदार, जानिए इसका तरीका और मुख्य लाभ

दूध से फेशियल करने से त्वचा बनेगी चमकदार, जानिए इसका तरीका और मुख्य लाभ

लेखन सयाली
Nov 12, 2024
07:01 am

क्या है खबर?

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की चमक फीकी पढ़ने लगती है और चेहरा बेजान नजर आने लगता है। ऐसे में महिलाएं तरह-तरह के ट्रिकमेंट करवाती हैं, जिनके नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं। हालांकि, आप अपने घर पर ही दूध से फेशियल करके चेहरे की चमक को बहाल कर सकती हैं, जिससे त्वचा की देखभाल भी हो जाएगी। आइए दूध से फेशियल करने का तरीका जानते हैं और इसके फायदों पर भी नजर डालते हैं।

मतलब

क्या होता है दूध वाला फेशियल? 

दूध एक ऐसा डेयरी उत्पाद है, जिसे सदियों से त्वचा की देखभाल करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके जरिए किए जाने वाले फेशियल को दूध वाला फेशियल कहते हैं। इसके लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं या उससे बने उत्पादों को चेहरे पर लगा सकती हैं। आप दूध वाले फेशियल के दौरान दूध से चेहरे को क्लींज कर सकती हैं या उसे मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

तरीका

जानिए दूध वाला फेशियल करने का तरीका

दूध वाला फेशियल करने के लिए आपको ठंडे दूध और ग्लिसरीन की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरे में 3 से 4 चम्मच ठंडा दूध लेकर उसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिला दें। अब रुई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मलते रहें। इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से मुंह धो लें। आप घर पर ही पार्लर जैसा निखार चाहती हैं तो इन फलों के जरिए फेशियल करें।

फायदे

दूध के फेशियल से मिलेंगे ये फायदे

अगर आप दूध से फेशियल करते हैं, तो आपके चेहरे का रंग हल्का हो सकता है। इस खाद्य पदार्थ में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो कई तरह के उत्पादों में शामिल किया जाता है। इसकी मदद से आप त्वचा को साफ करके चमकदार बना सकती हैं। साथ ही, दूध में विटामिन-C भी होता है, जो मुंहासों के उपचार में मददगार साबित हो सकता है। दूध के फेशियल से त्वचा सौम्य तरीके से एक्सफोलिएट भी हो जाती है।

नकारात्मक प्रभाव

दूध के फेशियल के नकारात्मक प्रभाव 

जानकारी के मुताबिक, दुनिया की कम से कम 65 प्रतिशत आबादी दूध के प्रति संवेदनशील है। इसके फेसियल से कुछ लोगों को परेशानी भी हो सकती है। अधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को दूध से फेशियल करने से खुजली, जलन और सूजन हो सकती है। इसके अलावा, चेहरे पर दूध लगाने से कुछ लोगों को मुंहासे भी निकल आते हैं और उनका चेहरा लाल पड़ने लगता है। आप स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के लिए कॉकटेल फेशियल करवा सकती हैं।