गर्भावस्था के दौरान इस तरह करवाएं अपना मैटरनिटी फोटोशूट, बन जाएंगी जीवनभर की यादें
क्या है खबर?
गर्भावस्था मां-बाप के जीवन का सबसे खास पड़ाव होता है, जिसकी यादों को वे हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहते हैं।
इसके लिए तस्वीरें लेना सबसे शानदार तरीका हो सकता है, ताकि आप सभी तस्वीरों को बार-बार देखकर यादों को ताजा कर सकें।
पश्चिमी देशों में हमेशा से मैटरनिटी फोटोशूट करवाने का चलन रहा है, जो अब भारत में भी प्रचिलित हो रहा है। आप गर्भावस्था के दौरान इन तरीकों के मैटरनिटी फोटोशूट करवा सकते हैं।
#1
घर के अंदर ही सेट-अप बनवाएं
मैटरनिटी फोटोशूट करवाने के लिए घर के अंदर सेट-अप लगवाना सबसे अच्छा रहता है। इसका कारण यह है कि ज्यादातर जोड़े इतने निजी पलों को केवल एक दूसरे के साथ बिताना चाहते हैं।
ऐसे में आप अपने घर की छत या किसी कमरे में सजावट करवा सकते हैं, लंबी ड्रेस और सूट पैंट पहन सकते हैं और लाइट भी लगवा सकते हैं।
घर के अंदर आपके लिए पोज करना आसान होगा, क्योंकि ऐसे में आपको संकोच नहीं होगा।
#2
बच्चों वाला सामान लेकर तस्वीरें खिंचवाएं
अगर आप अपने फोटोशूट को बेहद खास और निजी बनाना चाहते हैं तो अपने साथ में बच्चों वाला सामान भी रखें। आप दोनों अपने हाथों में बच्चों वाले जूते पकड़ सकते हैं, टी-शर्ट ले सकते हैं या बैलून भी पकड़ सकते हैं।
इसके अलावा, आप बच्चों वाले खिलौने रखकर या प्रैम लेकर भी फोटो खिंचवा सकते हैं। कुछ लोग अपने प्रेग्नेंसी टेस्ट को भी हाथ में लेकर मैटरनिटी शूट करवाना पसंद करते हैं।
#3
आउटडोर शूट करवाएं
आप किसी सुंदर-सी जगह का चुनाव करके आउटडोर मैटरनिटी फोटोशूट भी करवा सकते हैं। अगर आप किसी समुद्री इलाके में रहते हैं तो समुद्र तट के किनारे खड़े हो कर शानदार तस्वीरें खिचवाएं।
वहीं अगर आप पहाड़ी इलाके में रहते हैं तब तो आपकी तस्वीरें सबसे खूबसूरत आएंगी।
कुछ लोगों को मंदिरों में भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाना पसंद होता है, क्योंकि वे अपने बच्चे को भगवान का दिया हुआ तोहफा मानते हैं।
#4
पेंटिंग करते हुए शूट करवाएं
अपने मैटरनिटी फोटोशूट को मजेदार बनाने के लिए आप एक दूसरे के साथ कोई रचनात्मक गतिविधि कर सकते हैं। इसके लिए पेंटिंग करना सबसे अच्छा रहता है।
किसी गार्डन में चादर बिछाएं, कैनवास, पेंट कलर और ब्रश रखें और उनसे बच्चों से जुड़े चित्र बनाएं। आप इसी बीच एक दूसरे के ऊपर भी रंग लगा सकते हैं, जिससे तस्वीरें और सुंदर आएंगी।
आप इस दौरान बनाई गई पेंटिंग को फ्रेम भी करवा सकते हैं।