जानिए क्यों जरूरी है हेयर स्टाइलिंग के दौरान हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल
क्या है खबर?
बालों को अलग लुक देने के लिए बहुत से लोग सिर्फ हेयर स्टाइलिंग पर ही फोकस करते हैं। हालांकि केवल हेयरस्टाइल आपको खूबसूरत लुक नहीं देता और आपको स्टाइलिंग के दौरान अपने बालों की सेहत का भी काफी ख्याल रखना होता है।
सुरक्षित तरीके से बालों की स्टाइलिंग की बात करें तो स्टाइलिंग के दौरान आपको हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
अगर आपका सवाल क्यों हैं तो चलिए आज हम आपको इसकी वजह बताते हैं।
#1
ह्यूमिडिटी को करे दूर
हवा में मौजूद नमी और हेयर स्टाइलिंग टूल्स की गर्मी आपके बालों को सुस्त और डैमेज कर सकती है और इसके कारण आपके बाल स्टाइलिंग के बाद भी काफी डल नजर आते हैं।
इससे बचने के लिए आपको हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, हीट प्रोटेक्टेंट आपके हेयर शाफ्ट के क्यूटिकल्स को स्मूद करने में मदद करते हैं जिससे बालों को अधिक नमी से लड़ने में मदद मिलती है।
#2
बालों को खराब होने से बचाएं
अगर आप हेयर स्टाइलिंग टूल्स (कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनिंग आयरन या ब्लो हेयर ड्रायर आदि) का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न सिर्फ बालों की जड़े कमजोर होती हैं बल्कि बालों की लंबाई पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।
लेकिन अगर आप बालों में हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके बालों और हीट स्टाइलिंग टूल्स के बीच में एक बैरियर की तरह काम करता है और आपके बालों को कम से कम नुकसान होता है।
#3
बनाए रखता है नमी
आजकल बाजारों में कई तरह के हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल आपके बालों की नमी को छीन सकता है। लेकिन अगर आप बालों पर इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल मॉइश्चराइज्ड रहते हैं।
इसका मतलब है कि अगर आप बालों को स्टाइल करने से ठीक पहले उन्हें कंडीशन कर लेंगे तो आपके बालों को हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
#4
बालों को बनाए मैनेजेबल
हेयर स्टाइलिंग के दौरान हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल बालों को नुकसान से बचाकर उन्हें हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।
वहीं इसके इस्तेमाल के बाद हेयर स्टाइलिंग के दौरान टैंगल्स की समस्या भी नहीं होती। यह आपके बालों को स्टाइल के कारण टूटने से बचाता है और बालों में नमी के कारण यह अधिक मैनेजेबल बनते हैं।
इस लिहाज से अगर देखा जाए तो हेयर स्टाइलिंग को बेहतर बनाने में भी हीट प्रोटेक्टेंट आपके काम आ सकता है।