Page Loader
किसी के साथ भी शेयर न करें अपने ये मेकअप प्रोडक्ट्स, हो सकती हैं समस्याएं
इन मेकअप प्रोडक्ट्स को किसी के साथ न करें शेयर

किसी के साथ भी शेयर न करें अपने ये मेकअप प्रोडक्ट्स, हो सकती हैं समस्याएं

लेखन अंजली
Mar 03, 2022
05:12 pm

क्या है खबर?

अमूमन लड़कियां अपनी फ्रेंड्स आदि के साथ अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को शेयर करना सामान्य बात मानती हैं, लेकिन स्किन स्पेशलिस्ट की मानें तो ऐसा करना गलत है। इसका मुख्य कारण यह है कि दूसरों के मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आइए आज हम आपको कुछ मुख्य मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जो भूल से भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने चाहिए।

#1

आई मेकअप प्रोडक्ट्स

आंखे सबसे संवेदनशील और नाजुक होती हैं, इसलिए इनका अतिरिक्त ध्यान रखें और अपने आई मेकअप प्रोडक्ट्स को किसी के साथ भी शेयर न करें। अगर आपने किसी अपने आई मेकअप प्रोडक्ट्स दिए हैं तो खुद उनके दोबारा इस्तेमाल से बचें क्योंकि उनके इस्तेमाल आपको आई इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, काजल, आईलाइनर, मस्कारा और कॉन्टेक्ट लेंस आदि जल्द ही बैक्टीरिया से घिर जाते हैं, जिसके कारण आई इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

#2

लिपस्टिक

अगर आप अपनी दोस्त के साथ अपनी लिपस्टिक शेयर कर लेते हैं तो अब से ऐसा करना बिल्कुल ही छोड़ दें। दरअसल, लिपस्टिक लगाते समय मुंह की लार भी उस पर लग जाती है, जिससे उस पर बैक्टीरिया होने की संभावना बढ़ जाती है और ऐसे में अगर आप किसी की लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो वो बैक्टीरिया आपको कोल्ड सोर जैसी समस्याएं दे सकते हैं। लिपस्टिक के साथ अन्य लिप प्रोडक्ट्स भी दूसरों के साथ शेयर न करें।

#3

फाउंडेशन और कंसीलर

किसी के साथ फाउंडेशन और कंसीलर भी शेयर नहीं करना चाहिए और न ही किसी के ये मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। दरअसल, हर किसी की त्वचा का प्रकार अलग होता है और अगर आप किसी अन्य व्यक्ति की स्किन टाइप वाला फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि वे आपकी स्किन को सूट न करें। इसके परिणामस्वरूप आपको मुंहासें और दाग-धब्बे जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

#4

मेकअप ब्रश

मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ मेकअप ब्रश और स्पंज भी किसी अन्य के साथ शेयर नहीं करने चाहिए और न ही किसी अन्य के इस्तेमाल करने चाहिए। दरअसल, आप इस बात से वाकिफ नहीं है कि उन्होनें मेकअप ब्रश कब साफ किए थे और गंदे मेकअप ब्रश के इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। बेहतर होगा कि आप अपने मेकअप ब्रश और स्पंज को हर इस्तेमाल के बाद साफ करके स्टोर करें।