मेकअप प्रोडक्ट्स को संक्रमण मुक्त रखने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिनमें बाहर से लाई गई चीजों को संक्रमण मुक्त करना भी शामिल है। मेकअप प्रोडक्ट्स भी इस नियम से अछूते नहीं है।
अगर आप इस बात से वाकिफ हैं और अपने नए मेकअप प्रोडक्ट्स को संक्रमण मुक्त करने के तरीके खोज रहे हैं तो हम आपकी यह खोज पूरी कर देते हैं।
चलिए फिर मेकअप प्रोडक्ट्स को संक्रमण मुक्त रखने के कुछ सरल तरीके जानते हैं।
#1
मेकअप पाउडर और पैलेट की ऐसे करें संक्रमण मुक्त
मेकअप पाउडर और पैलेट्स को साफ करने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले सैनिटाइजर वाइप्स से इन दोनों मेकअप प्रोडक्ट्स की बाहरी परत को साफ करें।
इसके बाद एक स्प्रे वाली शीशी में रबिंग अल्कोहल भरें और फिर इसे मेकअप पाउडर और पैलेट्स पर छिड़कर उन्हें सूखने के लिए छोड़ दें।
ऐसा करके आप मेकअप पाउडर और पैलेट्स को आसानी से संक्रमण रहित कर सकते हैं।
#2
लिक्विड फाउंडेशन को संक्रमण मुक्त करने का तरीका
अगर आप हाल ही में लिक्विड फाउंडेशन या फिर इसी तरह का कोई मेकअप प्रोडक्ट खरीद कर लाए हैं तो आप इसे भी रबिंग अल्कोहल की मदद से संक्रमण मुक्त कर सकते हैं।
इसके लिए रुई को रबिंग अल्कोहल में डुबोएं और फिर इससे लिक्विड फाउंडेशन या अन्य प्रोडक्ट्स की बोतल को हर तरफ से साफ करें।
ध्यान रखें कि आपको इन प्रोडक्ट्स में कभी भी हाथ नहीं डालना है।
#3
लिपस्टिक और मस्कारा को इस तरह करें संक्रमण मुक्त
लिपस्टिक को संक्रमण मुक्त करने के लिए इसके इस्तेमाल वाली जगह पर थोड़ी सी मात्रा में रबिंग अल्होकल छिड़कें और फिर इसे हल्के हाथों से टिश्यू पेपर से पोछ दें। लिपस्टिक के केस को भी इसी तरह संक्रमण मुक्त करें।
हालांकि मस्कारा को संक्रमण मुक्त करने के लिए भूल से भी रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल न करें। इसके ब्रश को सिर्फ रूई से पोंछे और किसी के साथ अपना मस्कारा शेयर न करें।
#4
मेकअप ब्रश
मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ मेकअप ब्रश को भी संक्रमण मुक्त रखना जरूरी है। इसके लिए अपने सभी मेकअप ब्रश पर रबिंग अल्कोहल का छिड़काव करके उन्हें रूई से पोंछ लें।
इसके अलावा आप चाहें तो शैंपू से भी मेकअप ब्रश को साफ कर सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा सा पानी और शैंपू लेकर ब्रश को कुछ देर के लिए इसमें भिगो दें और फिर इसे नल के पानी के नीचे धो लें।