जेल आईलाइनर लगाते समय अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक
इन दिनों जेल आईलाइनर बहुत ट्रेंड में है। इसका कारण है कि यह वाटरप्रूफ, लंबे समय तक चलने वाला और स्मज-प्रूफ होता है। जेल आईलाइनर छोटे कंटेनर में आते हैं और आप इसे एक पतली नोक या कोणीय ब्रश का उपयोग करके अपनी आइलिड पर लगा सकती हैं। हालांकि, कई महिलाओं के लिए इसे लगाना मुश्किल हो सकता है तो आइए आज हम आपको इसे आसान बनाने के लिए कुछ मेकअप टिप्स बताते हैं।
आई प्राइमर लगाएं
सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस क्लींजर से साफ करें और फिर आईलिड पर आई प्राइमर लगाएं। हो सकता है कि आज से पहले आपने ऐसा कुछ नहीं किया हो, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि जेल आईलाइनर लगाने के बाद वह खराब न हो तो आईलिड पर प्राइमर की 1-2 बूंदें जरूर लगाएं। ऐसा करने से आईलाइनर को एक बेहतरीन बेस मिलता है और इससे आईलिड पर जेल आईलाइनर लगाना भी काफी आसान हो जाता है।
पाउडर आईशैडो का करें इस्तेमाल
यह तरीका यकीनन आपके बेहद काम आने वाला है। आपको बस इतना करना होगा कि जब आप जेल आईलाइनर को अपनी आईलिड पर लगाने वाली हो तो उससे पहले इन पर थोड़ा-सा न्यूड शेड का पाउडर आईशैडो जरूर लगाएं। यह तरीका न सिर्फ जेल आईलाइनर को एलिगेंट लुक देगा, बल्कि इसे खराब होने से भी बचाएगा। ऐसे में इस तरीके को जरूर आजमाकर देखें। आप आईशैडो को हाइलाइट करने के लिए इन 5 टिप्स को भी ट्राई कर सकती हैं।
ब्रश में न लें अतिरिक्त उत्पाद
एक बार जब आप अपनी आंखों पर आईशैडो लगा लें तो जेल लाइनर के ब्रश को आईलाइनर कंटेनर में डुबोएं और ब्रश के दोनों किनारों को जेल से कोट करें। अब ब्रश को कंटेनर के किनारे पर धीरे से स्लाइड करें ताकि अतिरिक्त आईलाइनर ब्रश पर न आए। इसके बाद लैश लाइन के बीच से आईलाइनर लाइनिंग से शुरुआत करें और आंख के बाहरी कोने पर जाएं।
इस तरह से आईलिड पर लगाएं जेल आईलाइनर
आंखों के अंदरूनी कोने तक लाइनर लगाएं। लाइन को बाहरी कोने पर मोटा और भीतरी कोने पर पतला रखने की कोशिश करें। हमेशा पूरी पलक पर लाइन लगाएं क्योंकि यह आपकी आंख को खोलने और इसे बड़ा दिखाने में मदद करेगा। अब पूरी प्रक्रिया को दूसरी आंख पर भी इसी तरह से दोहराएं। कोशिश करें कि आईलाइनर और लैश लाइन के बीच कोई जगह न छूटे। आईलाइनर को फैलने से बचाने के लिए इन 5 टिप्स को आजमाएं।
जेल आईलाइनर लगाने के बाद थोड़ा रुकें
जेल आईलाइनर को सेट होने में थोड़ा समय लगता है इसलिए यह जरूरी है कि आप आईलिड पर आईलाइनर लगाने के बाद थोड़ी देर रूकें। आईलाइनर लगाने के तुरंत बाद आंखों पर एकदम से मेकअप न करें और न ही आंखों को रगड़े क्योंकि इससे आईलाइनर खराब हो सकता है। आंखों पर जेल आईलाइनर लगाने के बाद ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट शांत बैठना काफी होगा। परफेक्ट लुक के लिए चेहरे के मुताबिक आईलाइनर लगाएं।