साइकिल पर लगी जंग को आसानी से हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
अपनी साइकिल को अच्छा बनाए रखने के लिए लोग उसकी काफी देखरेख करते हैं और उसकी साफ-सफाई से लेकर सर्विस तक, सभी चीजों का ध्यान रखते हैं। इसके बावजूद साइकिल में जंग लग जाता है और फिर बाद में उसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आइए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी साइकिल पर लगे जंग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
सैंड पेपर का करें इस्तेमाल
सैंड पेपर की मदद से आप कई चीजों से जंग हटा सकते हैं। साइकिल से जंग हटाने के लिए पहले जंग वाली जगह पर एक से दो चम्मच पानी डालें और फिर इस जगह को चार-पांच मिनट तक सैंड पेपर से अच्छे से रगड़ें। यकीनन इससे पहले के मुकाबले जंग बहुत कम नजर आने लगेगा। इस तरह एक से दो बार रगड़ें और इससे पूरी जंग आसानी से निकल जाएगी।
बेकिंग सोडा भी है कारगर
आमतौर पर खाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बेकिंग सोडा भी साइकिल पर लगे जंग को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए पहले एक कटोरे में तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप पानी अच्छे से मिलाएं। इसके बाद जंग वाली जगह पर मिश्रण को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक क्लीनिंग ब्रश से अच्छे से रगड़कर साफ करें। साफ करने के बाद इसे पानी से धो दें।
नींबू का रस और गर्म पानी भी आएगा काम
नींबू का रस और गर्म पानी के मिश्रण से भी साइकिल पर लगे जंग को साफ किया जा सकता है। इससे जंग आसानी से हट जाती है और साइकिल से पेंट भी निकलने का डर नहीं रहता है। इसके लिए पहले एक-दो कप गर्म पानी में तीन बड़ी चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर जंग वाली जगह पर छिड़कर क्लीनिंग ब्रश से साफ करें।
सफेद सिरका भी है प्रभावी
सफेद सिरके का इस्तेमाल करके भी साइकिल पर लगी जंग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका भरकर इसे जंग वाली जगह पर अच्छे से छिड़कें और फिर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। लगभग 10-15 मिनट बाद जंग वाली जगह को क्लीनिंग ब्रश से रगड़ें। ध्यान रखें कि सिरके को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।