होली 2021: इन घरेलू नुस्खों की मदद से कपड़ों से साफ करें रंग
होली खेलने के बाद घर और शरीर की सफाई तो आसानी से हो जाती है, लेकिन कपड़ों से होली का रंग निकालना आसान नहीं होता है और उन्हें साधारण धुलाई से साफ कर पाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी हर होली पर इस समस्या से जूझते हैं और ऐसे किसी उपाय की खोज कर रहे हैं जिससे रंग आसानी से कपड़ों से निकल जाएं तो एक बार इन घरेलू तरीकों को ट्राई करके जरूर देखें।
नेल पेंट रिमूवर है कारगर
नेल पॉलिश को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेल पेंट रिमूवर की मदद से आप कपड़ों पर लगे होली के रंगों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में तीन-चार बड़ी चम्मच नेल पेंट रिमूवर और डिटर्जेंट अच्छे से मिलाएं और फिर रंग लगे सभी कपड़ों को रातभर के लिए इसमें भिगो दें। अगली सुबह उठकर कपड़ों को साफ पानी से धो लें। उनसे आसानी से रंग निकल जाएगा।
नींबू का रस भी आएगा काम
अगर किसी कपड़े पर बहुत अधिक मात्रा में होली का रंग लग गया है और डिटर्जेंट से साफ करने पर भी यह नहीं जा रहा है तो उस पर नींबू का रस लगाकर उसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर अगली सुबह इस कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें। आप चाहें तो नींबू के रस के साथ नमक भी मिला सकते हैं। इससे रंग और भी जल्दी साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा की लें मदद
बेकिंग सोडा में मौजूद ब्लीचिंग गुण कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किसी भी तरह के दाग को साफ कर सकता है, फिर चाहें वह दाग होली के रंग के ही क्यों न हो। इसके लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें और इस घोल को रंग के दाग वाली जगह पर डालें। अब 20 मिनट बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़ें और अंत में उसे ठंडे पानी से धोकर सुखा दें।
दही का करें इस्तेमाल
आमतौर पर दही का इस्तेमाल एक खाने में किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो इसकी मदद से कपड़ों पर लगा गहरे से गहरा रंग भी आसानी से छुड़ा सकते हैं। इसके लिए दही का पुराना और खट्टा होना जरूरी होता है। अगर आपके कपड़ों पर होली का रंग लग गया है तो कपड़े को कुछ समय के लिए खट्टी दही में डुबोकर रख दें। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें।