Page Loader
घर पर इस तरह से बनाएं पालक पनीर, स्वाद नहीं भूल पाएंगे खाने वाले

घर पर इस तरह से बनाएं पालक पनीर, स्वाद नहीं भूल पाएंगे खाने वाले

लेखन अंजली
Nov 27, 2020
06:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप लंच या फिर डिनर में कुछ ऐसा बनाने की सोच रहे हैं जो न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए लिहाज से भी फायदेमंद हो तो पालक पनीर की सब्जी को ट्राई करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर आप इस सब्जी के जायके का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप इसे घर पर कुछ ही मिनटों में आसान विधि के द्वारा बना सकते हैं। चलिए फिर पालक पनीर की रेसिपी जानते हैं।

सामग्रियां

पालक पनीर बनाने के लिए आपको इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

1) 500 ग्राम पालक 2) 300 ग्राम पनीर (चकोर आकार के टुकड़ों में कटा हुआ) 3) तीन-चार टमाटर 4) एक-दो हरी मिर्च 5) एक इंच अदरक का टुकड़ा 6) आधी छोटी चम्मच जीरा 7) एक चुटकी हींग 8) एक चौथाई छोटी चम्मच हल्दी पाउडर 9) एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर 10) नमक (स्वादानुसार) 11) एक बड़ी चम्मच बेसन 12) एक चौथाई छोटी चम्मच गरम मसाला 13) थोड़ा हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) 14) क्रीम (गार्निश करने के लिए)

स्टेप-1

सबसे पहले पालक और पनीर को करें सब्जी के लिए तैयार

सबसे पहले पालक की पत्तों को तोड़कर दो बार धो लें और एक छलनी वाले बर्तन में छान लें। अब एक बर्तन में पालक और दो बड़ी चम्मच पानी डालें और बर्तन को ढककर धीमी गैस पर पांच मिनट तक उबालें। इसके बाद पालक को ठंडा होने के छोड़ दें। जब पालक ठंडा हो जाए तो इसे एक मिक्सर जार में डालकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद पनीर को एक पैन में तलकर एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप-2

पालक पनीर का ऐसे तैयार करें मसाला

सबसे पहले एक मिक्सर जार में टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डालकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद एक कढ़ाही को गैस पर चढ़ाकर थोड़ा रिफाइंड ऑयल गर्म करें, फिर कढ़ाही में हींग और जीरा डालकर थोड़ा भून लें। इसके बाद कढ़ाही में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और बेसन डालकर थोड़ा भूनें, फिर इस मसाले में टमाटर वाला पेस्ट डालकर मिलाएं और मसाले को तब तक भूनिए जब तक इसके ऊपर तेल न दिखाई देने लगे।

स्टेप-3

पालक पनीर को ऐसे दें अंतिम रूप

जब कढ़ाही में भूने गए मसाले का तेल ऊपर दिखाई देने लगे तो इसमें पिसा हुआ पालक, नमक, गरम मसाला डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लें। फिर सब्जी में उबाल आने के बाद पनीर के टुकड़े डालकर दो मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद पालक पनीर की सब्जी को एक कटोरे में निकालकर उस पर हरा धनिया और एक बड़ी चम्मच क्रीम गर्निश कर दें। फिर गर्मागर्म सब्जी को नान, परांठे या चावल के साथ परोसें।