पीतल की मूर्तियों को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर पीतल की मूर्तियों को समय-समय पर साफ न किया जाए तो ये जल्दी काली पड़ने लगती हैं या फिर इनकी चमक कम होने लगती है, इसलिए इनकी सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। हालांकि, अगर आप इस उलझन में है कि घर में मौजूद पीतल की मूर्तियों को किस तरह साफ करना चाहिए तो आपकी इस उलझन को दूर करते हुए आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जिनको अपनाकर इन मूर्तियों को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
पीतल की मूर्तियों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले मूर्तियों पर हल्के हाथों से सॉफ्ट ब्रश मारें ताकि इन पर मौजूद धूल-मिट्टी साफ हो जाए। इसके बाद टूथपेस्ट को मूर्तियों पर लगाकर 510 मिनट के लिए छोड़ दें। अब टूथब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ करें, फिर मूर्तियों को साफ पानी से धोकर तुरंत ही माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दे।
सफेद सिरके आएगा काम
अगर आप अपने घर की पीतल की मूर्तियों को नया बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल को आधा पानी और आधा सिरके से भरकर उन्हें अच्छे से मिलाएं और फिर इन्हें थोड़ी दूरी से मूर्तियों पर छिड़कें। इसके बाद मूर्तियों को 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में एक माइक्रोफाइबर कपड़े से मूर्तियों को पोंछ दें। यकीनन इससे मूर्तियां चमक उठेंगी।
बेकिंग सोडा भी है कारगर
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल घर की कई चीजों को साफ करने के लिए किया जाता है और इन चीजों में पीतल की मूर्तियां भी शामिल है। इसके लिए पहले एक नींबू को आधा काटें और फिर इस पर बेकिंग सोडा लगाकर इसे हल्के हाथों से मूर्तियों पर रगड़ें। इसके बाद मूर्तियों को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। ऐसा करने से पीतल की मूर्तियां आसानी से अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
नींबू रस भी करेगा मदद
आप चाहें तो पीतल की मूर्तियों को साफ करने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पीतल की मूर्तियों पर नींबू के रस का छिड़काव करें और उन्हें कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद एक सॉफ्ट ब्रश या फिर रूई से मूर्तियों को साफ कर लें। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस उपाय से पीतल की मूर्तियों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।