कोरोना वायरस: होली खेलते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, रहेंगे सुरक्षित
जहां एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ होली का त्योहार कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप सावधानी बरतते हुए होली का लुत्फ उठाएं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताते हैं जिनका पालन करके आप कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे और होली का मजा भी किरकिरा नहीं होगा।
अधिक भीड़ से रहें दूर
होली एक ऐसा त्योहार है जिसे ज्यादा लोगों के साथ खेलने पर ही असली मजा आता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही होली खेलें। बेहतर होगा अगर आप अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ से दूर ही रखें क्योंकि वे जितने ज्यादा लोगों के संपर्क में आएंगे, उतना ज्यादा कोरोना का खतरा बढ़ेगा।
किसी के ज्यादा नजदीक जाने से बचें
देश में कई जगहों पर होली पर गले लगाने और हाथ मिलाने का रिवाज है। हालांकि इस बार आपको किसी से हाथ मिलाने या गले मिलने से परहेज करना होगा क्योंकि ऐसा करने पर कोरोना से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। हो सकता है कि आपके सामने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो और अगर आप उससे हाथ मिलाते हैं या उसके गले लगते हैं तो इससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।
मास्क और हैंड सैनिटाइजर पर दें विशेष ध्यान
अगर आप होली खेलने के लिए घर से बाहर निकलें तो अपने नाक और मुंह को मास्क से अच्छे से ढक लें और ऐसा करके आप खुद को संक्रमण के खतरे से काफी हद तक बचा सकते हैं। इसके अलावा घर से बाहर निकलने से पहले अपने पास एक हैंड सैनिटाइजर भी रखें और जब भी आप किसी वस्तु को छुएं तो उसके बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। ऐसा करके आप संक्रमण से बचे रहेंगे।
बाहर से खाने-पीने का सामान न लाएं
विशेषज्ञों ने जब तक कोरोना की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक बाहर का कुछ भी खाने से बचने की सलाह दी है और होली भी इस नियम से अछूती नहीं है। बेहतर होगा अगर आप घर पर ही मिठाईयां बना लें क्योंकि बाहर से आने वाली मिठाईयों पर कई लोगों के हाथ लगते हैं और उनके से कोई कोरोना संक्रमित भी हो सकता है।