संतरे के छिलकों को फेंकने की बजाय इस तरह करें उनका इस्तेमाल
आमतौर पर लोग संतरे खाने के बाद उनके छिलकों को फेंक देते हैं और शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो इन छिलकों का यूनिक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस संतरे के छिलकों से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानने की जरूरत है। चलिए फिर आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं ताकि आप संतरे के छिलकों का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकें।
रसोई से बदबू दूर करने के लिए करें छिलकों का इस्तेमाल
जब भी आपको रसोई से अजीब सी बदबू आए तो इसे दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में थोड़ा पानी उबाल लें और फिर इसमें संतरे के छिलके और दालचीनी का छोटा सा टुकड़ा डालें। इसके बाद इन्हें धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक उबलने दें। ऐसा करने पर कुछ ही देर में पानी की महक पूरी रसोई में फैल जाएगी और सारी बदबू खत्म हो जाएगी।
बनाएं मोमबत्ती
अगर आप अपने घर के किसी भी कमरे को यूनिक तरह से सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आप संतरे के छिलकों से खूबसूरत मोमबत्तियां बना सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों में मोम और बाती डालें और इसके बाद आप संतरे के छिलके को बतौर कैंडल होल्डर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो संतरे के छिलके के पाउडर को मोम में मिलाकर एक खुशबूदार मोमबत्ती बना सकते हैं।
रसोई सिंक को करें साफ
जब भी आपकी रसोई का सिंक गंदा हो जाए और उसमें से गंध आए तो आपको परेशान होने की बजाय संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि संतरे के छिलके आपकी यह परेशानी दूर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सिंक में गर्म पानी डालें और फिर संतरे के छिलकों से सिंक को रगड़ें। यह न सिर्फ आपकी रसोई के सिंक को रिफ्रेश कर देगा, बल्कि इससे उसकी चमक भी उभरेगी।
दूर करें गार्डन के कीड़े-मकोड़े
अगर आपके गार्डन में कीड़े-मकोड़ों ने तहलका मचा रखा है तो उन्हें हमेशा के लिए गार्डन से दूर रखने में संतरे के छिलके आपकी काफी मदद कर सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि संतरे के छिलके की महक आपको भले ही अच्छी लगे, लेकिन वो गार्डन के कीड़े-मकोड़ों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए अगर आप अपने गार्डन से कीड़ों-मकोड़ों को दूर रखना चाहते हैं तो संतरे के छिलकों को बारीक करके गार्डन में फैला दें।