अगर कान में पानी चला गया है तो इन तरीकों से निकालें, जल्द मिलेगा आराम
नहाते या स्विमिंग करते समय कान में पानी चले जाना एक आम बात है, हालांकि इसे निकालने के लिए गलत तरीके आजमाने के कारण कई बार ये समस्या बिगड़ जाती है। इन तरीकों से पानी तो निकल जाता है, लेकिन कभी-कभी कान में काफी परेशानी हो जाती है। यही परेशानी संक्रमण का कारण भी बन जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से कान से पानी निकाल सकते हैं।
सिर को झुकाएं
अगर स्विमिंग करते समय या फिर किसी भी कारण कान में पानी चला गया है तो घबराए नहीं, बल्कि जिस कान में पानी चला गया है सिर को उस तरफ झुकाएं और सिर को हल्के-हल्के झटके दें। ऐसा करने से पानी निकलने की अधिक संभावना रहती है। एक-दो बार झटका देने पर पानी निकल भी जाता है, लेकिन ज्यादा तेज सिर को न झटकें क्योंकि ऐसा करने से गर्दन में झटका आ सकता है।
इअर बड्स का लें सहारा
इस छोटी सी समस्या से राहत पाने के लिए इअर बड्स का भी सहारा लिया जा सकता है। स्विमिंग पूल में नहाते वक्त या शॉवर के समय कान में हल्का पानी जाने के बाद आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इअर बड्स का इस्तेमाम सकते समय ये ध्यान रखें कि इन्हें एकदम से कान में नहीं डाल देना है क्योंकि अचानक से कान में इअर बड डालने से कई बार गंभीर समस्या हो जाती है।
नींद भी है इसका उपाय
अगर किसी कारणवश आपके कान में पानी चला गया है तो जिस कान में पानी गया है उस तरफ की करवट लेकर कुछ देर सो जाइए। इस तरीके से भी आसानी से पानी को निकाला जा सकता है। वहीं अगर आपको कहीं जाना है और आप सो नहीं सकते हैं तो एक कुर्सी पर बैठकर सिर को जिस कान में पानी गया है, उस तरफ झुकाकर बैठ जाए। कुछ मिनट में ही पानी आपके कान से निकल जाएगा।
जम्पिंग और रनिंग भी है मददगार
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन कान में गए पानी को निकालने में यह उपाय भी मदद कर सकता है, इसलिए दो-तीन मिनट तक जम्पिंग करें। अगर जम्पिंग करने से भी पानी नहीं निकल रहा है तो आप एक-दो मिनट तक तेज रनिंग भी कर सकते हैं। इससे भी पानी निकलने की संभावना रहती है। दरअसल, रनिंग करने से शरीर के साथ कान भी तेजी से हिलता है और इससे कान से पानी निकल सकता है।