LOADING...
कोजिक एसिड को करें अपनी त्वचा की देखभाल में शामिल, मिलेंगे निखार समेत ये मुख्य लाभ

कोजिक एसिड को करें अपनी त्वचा की देखभाल में शामिल, मिलेंगे निखार समेत ये मुख्य लाभ

लेखन सयाली
Dec 13, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

कोजिक एसिड एक प्राकृतिक कंपाउंड है, जो जापान से आया है। यह जापान की पारंपरिक शराब 'साके' बनाते समय निकलता है, जो जे-ब्यूटी का अहम हिस्सा है। कोजिक एसिड सौम्यता से एक साथ त्वचा की कई परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है। आपको यह पदार्थ कई तरह के स्किनकेयर उत्पादों में मिल जाएगा और इससे बनी क्रीम सबसे फायदेमंद मानी जाती है। आइए जानते हैं इससे त्वचा की देखभाल करने के क्या फायदे होते हैं।

#1

रंजकता का करता है इलाज

ज्यादातर भारतीय महिलाएं असमान रंगत की समस्या से जूझती हैं। इसे ठीक करने में कोजिक एसिड बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। यह त्वचा की अंदरूनी परतों में गहराई तक प्रवेश करता है और मेलानिन के समूह को तोड़ने का काम करता है, जो काले धब्बे पैदा करते हैं। यह न केवल रंगकता को ठीक करके समान रंगत देता है, बल्कि अपने प्रतिबंधक गुणों के कारण दोबारा काले धब्बे होने भी नहीं देता है।

#2

देता है प्राकृतिक निखार

कोजिक एसिड का सबसे प्रमुख फायदा है कि यह त्वचा को निखार देता है। यह त्वचा में मेलेनिन बनने से रोकता है, जिससे नए काले धब्बे नहीं होते और पुराने धब्बों का भी सफाया होता है। इसके बाद जो त्वचा सामने आती है, वह बेदाग और निखरी होती है। साथ ही यह मृत त्वचा को साफ करने का भी काम करता है, जिससे नई त्वचा नजर आती है। यह त्वचा प्राकृतिक रूप से निखरी होती है।

Advertisement

#3

मुंहासों का करता है सफाया

कोजिक एसिड का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर होने वाले मुंहासों को भी ठीक कर सकते हैं। इस एसिड में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की सतह से मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया का सफाया कर देते हैं। यह त्वचा के pH संतुलन को बनाए रखते हुए धीरे-धीरे मुंहासों को ठीक करता है और उनके जिद्दी धब्बों को भी पूरी तरह गायब कर देता है। इसके नियमित इस्तेमाल से मुंहासे निकलना भी कम हो जाएगा।

Advertisement

#4

बुढ़ापे के लक्षण हो जाते हैं कम

कोजिक एसिड निखार देने के साथ-साथ बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जो बुढ़ापे का कारण बनने वाले मुक्त कणों की क्षति से त्वचा को बचाता है। कोजिक एसिड प्रदूषण, UV किरणों और धूल-मिट्टी से त्वचा का बचाव करने में सक्षम होता है। इसके नियमित इस्तेमाल से महीन रेखाएं, झुर्रियां और झाइयां आसानी से ठीक हो जाती हैं।

#5

त्वचा हो जाती है मुलायम

कोजिक एसिड को रोजाना लगाने से आपकी त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है। यह कोमल एक्सफोलीएटिंग गुण प्रदान करता है, जो त्वचा को मुलायम बनाने में सहायता करते हैं। इसे लगाने से मृत त्वचा सौम्य तरीके से साफ होती है, जिससे स्वस्थ और मुलायम त्वचा मिल जाती है। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित होता है और कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही यह रोमछिद्रों को भी छोटा करता है।

Advertisement