Page Loader
कहीं आपका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा? इन 5 संकेतों से लगेगा पता

कहीं आपका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा? इन 5 संकेतों से लगेगा पता

लेखन सयाली
Jul 20, 2025
04:56 pm

क्या है खबर?

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में वायरल हुए एस्ट्रोनॉमर के पूर्व CEO एंडी बायरन और HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के वीडियो ने प्रेमी जोड़ों की परेशानी बढ़ा दी। उनके अफेयर के बारे में सुनकर शादीशुदा और प्रेमी जोड़ों को भी यह चिंता सताने लगी है कि कहीं उनके पार्टनर भी उन्हें धोखा तो नहीं दे रहे। अगर आप भी पार्टनर की वफादारी का सबूत चाहते हैं तो इन संकेतों पर गौर करें। ये डेटिंग टिप्स रिश्ते का भविष्य तय कर सकते हैं।

#1

मोबाइल छुपाना

अगर आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा होगा तो वह सबसे पहले आपसे अपने मोबाइल व अन्य उपकरण छुपाएगा। अगर आपको लगे कि आपका पार्टनर आपके आते ही मोबाइल बंद कर देता है या टैब्स बदल देता है तो सतर्क हो जाएं। अपने मोबाइल को न छूने देना, आपके आते ही अचानक कॉल काट देना या पासवर्ड आदि बदलना भी धोखेबाजी के संकेत हो सकते हैं। ऐसा व्यवहार लोग तभी करते हैं, जब वे कुछ छुपा रहे होते हैं।

#2

छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना

झगड़ा तो हर रिश्ते में होता है, लेकिन प्यार करने वाले लोग समझदारी से उसे सुलझा लेते हैं। हालांकि, जो लोग अन्य लोगों के साथ भी रिश्ते में होते हैं, उन्हें एक रिश्ते के बिगड़ने से फर्क नहीं पड़ता। अगर आपका पार्टनर आपसे रोजाना हर छोटी-बड़ी बात पर लड़ता है तो समझ जाएं कि वह आपको धोखा दे रहा है। ऐसे लोग छोटी बातों को भी बड़ा बना देते हैं और रिश्ता तोड़ने की निरंतर कोशिश करते रहते हैं।

#3

आपको नजरअंदाज करना और समय न देना

दिनभर आपसे बात करने वाला और आपसे मिलने के लिए परेशान रहने वाला व्यक्ति अचानक आपसे कटने लगे तो यह धोखेबाजी का बड़ा संकेत है। एक कहावत है, "कोई व्यक्ति चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, अगर वह आपकी परवाह करता है तो वह हमेशा आपके लिए समय निकाल लेगा।" वहीं, अगर वह अन्य लोगों के साथ भी रिश्ते में होगा तो वह आपको समय नहीं देगा और व्यस्तता का बहाना बनाकर आपको अंधेरे में रखेगा।

#4

झूठ बोलना

झूठ किसी भी मजबूत से मजबूत रिश्ते को कमजोर कर सकता है। अगर आपका पार्टनर आपसे हर छोटी-छोटी बात पर झूठ बोलता है तो वह यकीनक आपको धोखा दे रहा है। जब कोई व्यक्ति कुछ गलत करता है और उसे छुपाना चाहता है या उसे पकड़े जाने का डर होता है, तभी झूठ बोलने की नौबत आती है। ऐसा व्यक्ति अपनी गलती भी नहीं मानता है और पकड़े जाने पर लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर देता है।

#5

आप में कमियां निकालना

अगर कोई व्यक्ति खुद अपने पार्टनर को धोखा दे रहा होता है तो वह उनमें ज्यादा कमियां निकालने लगता है। वह समय-समय पर आपसे सवाल-जवाब करेगा, आपकी बातों का गलत मतलब निकालेगा और आपको ही कटघरे में खड़ा कर देगा। ऐसा व्यवहार आम तौर पर आपको बरगलाने का तरीका हो सकता है, ताकि आप उनपर शक न करें। धोखेबाज लोग अपने पार्टनर के रहन-सहन और सुंदरता आदि में भी अचानक कमी निकालने लगते हैं।