2020 के इन बेहतरीन फेस ऑयल्स का 2021 में भी करें इस्तेमाल, स्वस्थ रहेगी त्वचा
क्या है खबर?
आजकल फेस ऑयल्स ब्यूटी किट का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं क्योंकि इनकी मदद से न सिर्फ त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है, बल्कि चेहरे पर चमक भी आती है।
आज हम आपको ऐसे फेस ऑयल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 2020 में बेहद पसंद किया गया है और 2021 में त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं।
#1
बादाम का तेल
बादाम के तेल से मिलने वाले फायदों की बात करें तो इससे रोजाना कुछ मिनट चेहरे की मसाज करने से दाग-धब्बों, काले घेरों और झुर्रियों जैसी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है क्योंकि बादाम का तेल विटामिन-ई से समृद्ध होता है।
इसके अलावा बादाम के तेल में कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन और मैंगनीज आदि पोषक तत्व भी शामिल होते हैं और ये सभी पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
#2
रोजहिप ऑयल
रोजहिप ऑयल यानी गुलाब के फूल के डंठल से बनाया जाने वाला तेल। इस तेल का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह कई विटामिन्स, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर होता है।
रोजहिप ऑयल से कुछ मिनट चेहरे की मसाज करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और इससे कई त्वचा संबंधी समस्याओं से दूरी बनी रहती है।
#3
जोजोबा ऑयल
2020 में इस तेल को बेहद पसंद किया गया है क्योंकि यह त्वचा की प्राकृतिक रंगत लौटाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह चेहरे के रोमछिद्रों में ऐसे बैक्टीरियाज को पनपने से रोकता है जो कील-मुहांसों, झाइयों और पिंपल्स के लिए जिम्मेदार होते हैं।
दरअसल, जोजोबा तेल में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन-बी, ई और जिंक जैसे हेल्दी मिनरल्स पाए जाते हैं जो चेहरे को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद करते हैं।
#4
रेटिनॉल ऑयल
अगर आप बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान हैं तो आपके लिए रेटिनॉल ऑयल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
यही नहीं, यह तेल डैमेज स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग, स्मूद और निखर आती है। इसके अलावा यह तैलीय त्वचा पर होने वाले ब्रेकआउट और ब्लैकहेड्स को कम करने में भी मदद कर सकता है।