नए साल पर घर में पार्टी आयोजित करने की सोच रहे हैं? अपनाएं ये 5 तरीके
नया साल हम सभी के लिए नई शुरूआत, नई संभावनाएं और नई उम्मीदों के साथ आता है इसलिए इसका जश्न मनाना तो बनता है। हो सकता है कि आपने कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी होगी, लेकिन अगर आपने इस पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करने की योजना बनाई है तो इसके लिए सही प्लानिंग होनी चाहिए। आइए आज हम आपको पांच ऐसी टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप पार्टी को मजेदार बना सकते हैं।
मेहमानों की लिस्ट बनाएं
नए साल की पार्टी को मजेदार बनाने के लिए प्लानिंग अच्छी होनी चाहिए और इसके लिए सबसे पहले उन लोगों की लिस्ट बना लें, जिन्हें आप पार्टी में बुलाना चाहते हैं। इससे घर में ज्यादा भीड़ नहीं होगी और आपका बजट बिगड़ने से भी बच जाएगा। पार्टी से 4-5 दिन पहले मेहमानों को डिजिटल आमंत्रण भेजें और फोन कॉल करके भी पता लगाएं कि कौन-कौन आ रहा है, ताकि उसके अनुसार पार्टी की तैयारी अच्छे से की जा सके।
बजट बनाएं
पार्टी चाहें नए साल की हो या किसी और अवसर की, उसके लिए बजट तैयार करना भी जरूरी है, जिससे आपके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करना आसान हो जाए और आप फिजूल के खर्च से बच सकें। उसी बजट के अनुसार सजावट, गिफ्ट, खान-पान और खेलों के लिए एक निश्चित राशि निर्धारित करें। घर की सजावट के लिए ऐसे सामानों को खरीदें, जो लंबे समय तक चलने वाले हों और भविष्य में आपकी अन्य पार्टियों के लिए भी काम आ सकें।
ऐसे करें घर की सजावट
अपने घर की बाहरी दीवारों और बालकनी की रेलिंग पर सफेद रंग की लाइट्स लगाएं, वहीं अपने घर के बगीचे को भी लाइट और डिजाइनर लैंप से सजा सकते हैं। इसके अतिरिक्त तरह-तरह के डिजाइन वाले गुब्बारे और न्यू ईयर बैनर से भी आप अपने घर को पार्टी के लिए सजा सकते हैं। घर की साइड टेबल को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए आप उन पर जार लालटेन भी रख सकते हैं।
स्नैक्स और ड्रिंक्स के बिना अधूरा है पार्टी का मजा
स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स भी पार्टी का मजा बढ़ाते हैं इसलिए इनकी व्यवस्था भी सोच-समझकर करें। इसके लिए आप न्यू ईयर स्पेशल केक और कुकीज बना सकते हैं। साथ ही में कुछ मॉकटेल ड्रिंक्स भी मेन्यू में शामिल करें। खाने की व्यवस्था के लिए घर के एक कोने में एक से 2 टेबल लगाकर उस पर कुछ मॉकटेल ड्रिंक्स और तरह-तरह के स्नैक्स रखें ताकि मेहमान खुद से लेकर इन चीजों का जायका ले सकें।
गेम्स, म्यूजिक और डांस से खुशनुमा बन जाएगा माहौल
पार्टी का मजा गेम्स, म्यूजिक और डांस जैसी गतिविधियों से बढ़ता है तो इन्हें भी अपनी योजना में शामिल करें। गेम्स के लिए आप डमसराज, पासिंग द पिल्लो, अराउंड द चेयर आदि को पार्टी का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा पार्टी के लिए एक प्लेलिस्ट तैयार करें, जिसमें बेहतरीन गानों का मिश्रण हो। बॉलीवुड के कुछ हिट गानों को शामिल करना ना भूलें क्योंकि उन्हीं से पार्टी का माहौल बनेगा।