डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान इन तरीकों से करें मेहमानों की मेजबानी, हो जाएंगे खुश
अगर आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह का चयन, कपल्स का वेडिंग आउटफिट, कैटरिंग और गेस्ट लिस्ट आदि तैयारियां हो चुकी हैं तो यकीनन इससे आपको काफी सूकुन महसूस कर रहे होंगे। हालांकि, अगर आप यह सोच रहे हैं कि मेहमानों की मेजबानी करने का अंदाज थोड़ा हटके होना चाहिए तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान मेहमानों के मेजबानी बहुत अच्छे से कर सकते हैं।
वेलकम किट दें
जैसे ही आपके मेहमान आपके द्वारा चुने हुए होटल या रिजॉर्ट में पहुंचें तो उन्हें एक वेलकम किट दें। आप इस वेलकम किट के लिए कई तरह की चीजों को चुन सकते हैं, जिसमें एक सैनिटाइजर, वेट वाइप्स, टॉयलेटरीज और स्नैक्स आदि रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप उनके लिए तरह-तरह के वेलकम ड्रिंक्स का भी इंतजाम कर सकते हैं, जो उन्हें होटल या रिजॉर्ट में आते ही सर्व की जा सकती है।
पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था करें
यह मेहमानों की मेजबानी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था करें। उदाहरण के लिए आप अपने मेहमानों को हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से लाने के लिए कुछ टैक्सी का इंतजाम कर सकते हैं। इससे आपके मेहमानों को लोकेशन पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पिकअप के साथ ही मेहमानों के लिए ड्रॉप करने की सुविधा भी रखें। यकीनन आपकी इस तरह से की गई मेहमानावजी उन्हें काफी पसंद आएगी।
मेहमानों से बातचीत करें
अपने सभी मेहमानों से मिलने के लिए समय निकालें और उनसे पूछें कि उनकी यात्रा कैसी रही या उन्हें किसी चीज की जरूरत है क्या? आदि और अपने विशेष दिन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें धन्यवाद दें। इसके अतिरिक्त, अपने मेहमानों को स्नैक्स और मॉकटेल ड्रिंक्स लेने को कहें और उनके साथ फोटो क्लिक करवाना न भूलें। इस तरह से आपके मेहमान काफी खुश हो जाएंगे।
मनोरंजक गतिविधियों का करें इंतजाम
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके मेहमान बोर हो तो उनके लिए खाली समय में दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने को कहें। इसके लिए आप उन्हें मनोरंजक गतिविधियों के लिए आस-पास के स्थानों पर ले जाने की पेशकश करें। वहीं, उन लोगों के लिए कमरों के अंदर ही मनोरंजक गतिविधियों का इंतजाम करें, जो ज्यादा यात्रा नहीं कर सकते हैं। बच्चों के लिए आप अलग से व्यवस्था कर सकते हैं।