घूमने के लिए इस तरह से पैक करें ट्रैवल बैग, फायदे में रहेंगे
घूमने की उत्सुकता जितनी ज्यादा होती है, उतना ही मुसीबत ट्रैवल बैग को पैक करना लगता है। अगर ढंग से पैकिंग न की जाए तो घूमने वाली जगह पर जाकर काफी परेशानी हो सकती है और ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि बैग को हर चीज से भर दिया जाए। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ट्रैवलिंग बैग को अच्छे से पैक कर सकते हैं।
सबसे पहले एक लिस्ट बनाएं
अगर आप नहीं चाहते हैं कि ट्रैवल बैग भारी हो तो पैकिंग शुरू करने से पहले उन चीजों की एक लिस्ट बना लें, जो आपकी घूमने वाली जगह के लिए जरूरी है। चार्जर से लेकर कपड़ों और कंघी से लेकर चप्पलों तक, हर उस चीज को शामिल करें। इसके अतिरिक्त अगर आपकी घूमने वाली जगह पर गर्मी है तो सनग्लासेस और सनस्क्रीन लेना जाना न भूलें, वहीं ठंडी जगहों पर उसके अनुसार कपड़े और फुटवियर रखें।
कपड़ों को रोल करके बैग में रखें
अगर आप ट्रैवलिंग बैग में कपड़ों को तय करके रखने की बजाय उनका रोल बनाकर रखते हैं तो इससे न सिर्फ कपडे खराब होने से बचेगें, बल्कि उनसे जगह भी कम घिरेगी। इसके लिए सबसे पहले कपड़ों को एक समतल सतह पर रखें और फिर उन्हें बीच से मोड़कर रोल बना लें। हालांकि, अगर आप किसी बिजनेस टूर पर जा रहे हैं तो फॉर्मल कपड़ों को प्रेस करके एक प्लास्टिक बैग वाले कवर में डालकर ट्रैवल बैग में रखें।
स्किन केयर उत्पादों के लिए जिप-लॉक बैग में रखें
पैकिंग के लिए जिप-लॉक बैग का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसमें आप अपने मॉइस्चराइजर, फेसवॉश, स्क्रब जैसे त्वचा की देखभाल के उत्पादों से लेकर शैंपू और तेल जैसी लिक्विड चीजे रख सकते हैं ताकि उनके गिरने पर कोई नुकसान न हो। इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को साफ कपड़ो से अलग रखने के लिए भी जिप-लॉक बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
डबल-ड्यूटी फुटवियर पैक करें
अगर आप पहाड़ों वाली जगह पर हील वाला कोई फुटवियर पहनते हैं तो इससे पैरो में न सिर्फ दर्द होगा, बल्कि चोट भी लग सकती है, वहीं फ्लैट चप्पल रेतीली जगहों पर पहनने से पैर खराब हो सकते हैं। इसलिए ट्रैवलिंग बैग में ऐसे फुटवियर रखें, जिन्हें आप कई उद्देश्यों के लिए पहन सकें। उदाहरण के लिए ट्रैकिंग या किसी भी अन्य एडवेंचर गतिविधि के लिए आरामदायक चप्पल और सैंडल का चयन करना बेहतर हो सकता है।
स्नैक्स भी जरूर रखें
ट्रैवलिंग बैग में एक छोटा बैग ऐसा भी रखें, जिसमें आप स्नैक्स को रख सकते हैं। हालांकि, ऐसी चीजों को पैक करने से बचें, जो ज्यादा जगह घेरें। पैकेट बंद चीजें न रखें, बल्कि छोटी-छोटी डिब्बियों में भुने चने या फिर मखाने रखें ताकि आप बाहर की चीजे खाने से बचें। इसके अतिरिक्त फल और पानी की बोतल रखें। साथ ही पानी से भरपूर स्नैक्स भी रख सकते हैं।