बाइक या स्कूटी चलाने के दौरान अपने बालों को ऐसे रखें सुरक्षित
अगर आप ड्राइविंग के लिए बाइक या स्कूटी का इस्तेमाल करती हैं तो आपको अपने बालो पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि वाहनों को चलाने के दौरान धूल, धूप और तेज हवा आदि आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बाइक या स्कूटी चलाते समय अपने बालों को सुरक्षित रख सकती हैं। आइए फिर जानते हैं।
हेलमेट पहनना न भूलें
कई लड़कियां हेलमेट पहनने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें फिक्र रहती है कि वो जब भी हेलमेट को उतारेंगी तो उनके बाल बिखर जाएंगे, लेकिन ऐसा करना गलत है क्योंकि हेलमेट न सिर्फ आपकों हादसों के समय सुरक्षित रखने में सहायक हो सकता है बल्कि आपके बालों को वाहन चलाते समय धूप और धूल से भी बचा सकता है। इसलिए ड्राइविंग के दौरान अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट जरूर पहनें और इसको समय-समय पर साफ करते रहे।
बालो को न रखें खुला
ऐसा बहुत बार देखने में आता है कि बहुत सी लड़कियां बाइक या स्कूटी चलाते समय अपने बालों को खुला रखती हैं। लेकिन आपका ऐसा करना बालों को नुकसान पहुंचाना है। दरअसल, बालों के खुले रखने पर वे जल्द ही धूप और धूल के संपर्क में आ जाते हैं जिसकी वजह से कुछ ही दिनो में बाल बेजान और रूखे हो जाते है। इसलिए ड्राइविंग के दौरान बालों को बांधकर रखें।
बालों को ढककर रखें
अगर आप चाहते हैं कि ड्राइविंग के दौरान आपके बालों को कोई नुकसान न पहुंचे तो इसके लिए आपको अपने बालों को ड्राइविंग के समय कवर करना होगा। उदाहरण के लिए जब भी आप ड्राइविंग करने जा रहीं हों, इससे पहले अपने बालों को किसी स्कार्फ या फिर बालों को कवर करने वाली एसेसरीज से ढक लें ताकि आपके बाल धूप और धूल के संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकें।
बालों को रखें छोटा
जो लड़कियां बाइक या स्कूटी चलाती हैं तो उनको अपने बाल छोटे रखने चाहिए। लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं है तो अपने लंबे बालों को इस तरह से बांधे की वो पूरी तरह से हेलमेट में सिमट जाए या फिर ऐसा हेयरस्टाइल अपनाएं जिससे आपके बाल छोटे लगें। इसके अलावा अपने पास एक हेयर ब्रश रखें ताकि जब आप अपने गंतव्य पर पहुंचे तो बालों को खोलकर उन्हें संवार लें जिससे धूल या गंदगी आपके बालों से निकल जाएं।