LOADING...
त्योहारों के मौसम से पहले इस तरह तैयार करें अपना गार्डन, लगेगा बहुत सुंदर
त्योहारों के लिए गार्डन को ऐसे करें तैयार

त्योहारों के मौसम से पहले इस तरह तैयार करें अपना गार्डन, लगेगा बहुत सुंदर

लेखन अंजली
Sep 18, 2025
01:39 pm

क्या है खबर?

त्योहारों का मौसम नजदीक है और इस दौरान घर को सजाने के लिए कई लोग अपने गार्डन पर ध्यान देते हैं, खासतौर से दिवाली पर लोग अपने गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी अपने गार्डन को त्योहारों के लिए तैयार करना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने गार्डन को त्योहारों के लिए तैयार कर सकते हैं।

#1

पौधों को व्यवस्थित करें

अपने गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले वहां मौजूद पौधों को अच्छे से व्यवस्थित करें। अगर आप नए पौधे लगाने वाले हैं तो पहले यह तय करें कि आपको किस तरह के पौधे लगाने हैं और उन्हें गार्डन में कहां पर लगाना है। इसके बाद ही पौधों को गार्डन में लगाएं। इसके साथ ही अगर कुछ पौधे सूख रहे हैं तो उन्हें निकालकर गमलों में लगाएं।

#2

गार्डन के लिए चुनें फूलों वाले पौधे

त्योहारों पर अपने गार्डन को सुंदर बनाने के लिए फूलों वाले पौधे लगाएं। इसके लिए आप अपने गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाएं। इससे आपका गार्डन और भी ज्यादा आकर्षक लगेगा। इसके साथ ही आप अपने गार्डन में ऐसे पौधे भी लगा सकते हैं, जिनकी खुशबू पूरे घर को महका दे। इस तरह आपके गार्डन में फूलों की बहार रहेगी और वह बहुत ही सुंदर लगेगा।

#3

सजावट के लिए इस्तेमाल करें झूमर और रोशनी

दिवाली पर गार्डन को सजाने के लिए झूमर और रोशनी का इस्तेमाल करें। आप अपने गार्डन में अलग-अलग जगह पर झूमर लगाकर उसे और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इसके अलावा आप रंग-बिरंगी लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो रात के समय आपके गार्डन को एक खास लुक देंगे। इन सजावटी सामग्रियों से आपका गार्डन एकदम आकर्षक और मनमोहक लगेगा।

#4

बैठने की व्यवस्था करें

त्योहारों के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर बातें करने का मजा ही कुछ और होता है। इसलिए अपने गार्डन में बैठने की अच्छी व्यवस्था करें ताकि जब भी कोई आपके घर आए तो वे वहां बैठकर आराम कर सकें। इसके लिए आप आरामदायक कुर्सियां और टेबल लगा सकते हैं। इससे आपका गार्डन न केवल सुंदर दिखेगा बल्कि मेहमानों के लिए आरामदायक भी रहेगा।

#5

पानी का फव्वारा लगाएं

पानी का फव्वारा गार्डन की सुंदरता को बढ़ाने में खास भूमिका निभा सकता है। यह न केवल दिखने में अच्छा लगता है बल्कि इसकी आवाज भी मन को शांति देती है। आप अपने गार्डन के बीचो-बीच या किसी कोने पर एक छोटा-सा फव्वारा लगा सकते हैं। इस तरह से आप अपने गार्डन को त्योहारों के मौसम के लिए तैयार कर सकते हैं और अपने घर का माहौल भी खुशनुमा बना सकते हैं।