सबके पसंदीदा जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने 45 दिनों में कैसे कम किया 16 किलो वजन?
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी भारतियों के सबसे पसंदीदा शो में से एक बना हुआ है। इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी अपने अभिनय से सभी को पेट पकड़कर हसने पर मजबूर कर देते हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपनी प्रतिभा के साथ-साथ एक खास वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, दिलीप ने महज 45 दिनों में 16 किलो वजन कम किया है। आइए जानते हैं यह कैसे संभव हुआ।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप ने बिना जिम जाए ही इतना वजन कम कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वजन घटाने के लिए कोई सख्त डाइट भी नहीं अपनाई थी। जब सोशल मीडिया पर इस बात के चर्चे होने लगे तब जा कर दिलीप ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुद ही बताया है कि वह कैसे इतने कम समय में 16 किलो वजन घटाने में कामयाब हो सके थे।
कार्यक्रम
दिलीप ने वजन घटाने पर कही यह बात
हाल ही में दिलीप मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रेड कार्पेट पर फोटो खिंचवाते समय फोटोग्राफर्स ने उनसे उनके फिट शरीर का राज पूछ लिया। इस पर वह हंसे और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अरे, 1992 में किया था भाई। अभी पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार।" इसके बाद फोटोग्राफर्स ने उन्हें बताया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए दिलीप ने क्या कहा
Jethalal Ji ka Weight Loss ka raat kya hain pic.twitter.com/bkiD6GU9hS
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 18, 2025
वजन घटाना
कैसे कम किया था 45 किलो वजन?
वैसे तो दिलीप वजन घटाने के लिए आज-कल सुर्खियों में आए हैं। हालांकि, उन्होंने 2 साल पहले एक यूट्यूब वीडियो के दौरान अपनी फिटनेस का राज बताया था। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने एक गुजराती फिल्म के लिए कई सालों पहले अपना वजन कम किया था। वह रोजाना 45 मिनट तक मुंबई की मशहूर मरीन ड्राइव पर जॉगिंग किया करते थे। दिलीप ने यह भी बताया था कि वह एक स्विमिंग क्लब के सदस्य भी हैं।
व्यंजन
दिलीप को कौन-से व्यंजन हैं पसंद?
दिलीप ने वीडियो के दौरान अपने गुजराती खाने के प्रेम को भी व्यक्त किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें ठाकर क्लब की गुजराती थाली खाना बहुत पसंद है। दिलीप कहते हैं, "आप मानिए कि यहां सबसे बढ़िया गुजराती थाली मिलती है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटी यहां खाने आते हैं।" इसके अलावा, उन्हें मिसल और उसल पाव खाना भी बहुत पसंद है। वह बताते हैं कि वह बचपन में 8 आने यानि 50 पैसे देकर मिसल पाव खरीदा करते थे।