होली के रंग छुड़ाने में मदद कर सकते हैं ये 5 फेस मास्क
कई लोग होली खेलना पसंद करते हैं लेकिन त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में सोचकर हिचकिचाते जरूर हैं। सिंथेटिक होली के रंगों का त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि, आप इसे लेकर परेशान न होएं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे फेस मास्क बनाने के तरीके बताते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा से रंग को आसानी से छुड़ाने के साथ-साथ त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
नींबू और टमाटर का फेस मास्क
टमाटर में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सिडेंट होता है, जो प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में कार्य करके अतिरिक्त तैलीय प्रभाव को कम करने और मुंहासों को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है, वहीं नींबू त्वचा की रंगत को हल्का और चमकदार बनाता है। फेस मास्क के लिए एक कटोरी में ताजा नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाएं, फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
केसर और चंदन का फेस मास्क
चंदन और केसर का फेस मास्क रंग को साफ करता है और त्वचा को मुलायम बनाने के साथ चमकदार बना सकता है। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच चंदन पाउडर, दो-तीन केसर के धागे और दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाकर सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें और जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें।
केले और शहद का फेस मास्क
यह चेहरे को मॉइस्चराइज कर शुष्क त्वचा की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले ब्लैंडर में एक चम्मच ओट्स और एक पके केले को डालकर ब्लेंड कर लें। अब दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। जब फेस मास्क सूख जाए तो इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
डार्क चॉकलेट, दूध और नमक का फेस मास्क
एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर डार्क चॉकलेट त्वचा को पिगमेंटेशन और सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाने में मदद करता है, जबकि दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और नमक त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा। फेस मास्क लिए डार्क चॉकलेट को पिघलाकर ठंडा करें, फिर इसमें दूध और थोड़ा सा नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
एलोवेरा जेल और खीरे का फेस मास्क
यह फेस मास्क चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखकर त्वचा के pH स्तर को संतुलित करने में सहायक है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और कद्दूकस किया हुआ खीरा डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और अपनी गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब फेस मास्क सूखने लगे तो इसे सादा पानी से साफ कर लें और चेहरे को तौलिए से टैप-टैप करके सुखा लें।