Page Loader
कम रोशनी में भी काफी अच्छे से पनपते हैं ये इनडोर प्लांट्स

कम रोशनी में भी काफी अच्छे से पनपते हैं ये इनडोर प्लांट्स

लेखन अंजली
Aug 15, 2021
11:00 pm

क्या है खबर?

पौधे घर के वातावरण को तरोताजा रखने और इसे खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। हालांकि कई लोग चाहकर भी घर पर पौधे नहीं लगा पाते हैं क्योंकि उनके घर में पर्याप्त धूप नहीं आती है और ज्यादातर पौधों को धूप की जरूरत होती है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपको बता दें कि कुछ पौधे कम रोशनी में भी पनप सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानते हैं।

#1

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को आसानी से घर की कम रोशनी वाली जगह पर लगाया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस पौधे को लगाने के लिए आपको बीज या फिर नया पौधा खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको स्नेक प्लांट के एक पत्ते को तोड़ना है और फिर इसे किसी गमले में लगाना है। इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये घर के आसपास की हवा को शुद्ध और ताजा बनाए रखने में सहायक है।

#2

पोथोस प्लांट

डेविल्स एवी के नाम से भी जाना जाने वाला पोथोस भी एक कम रोशनी वाला इनडोर प्लांट है। पोथोस एक ऐसा इनडोर प्लांट है जिसे आप अपने घर की टेबल पर रख सकते हैं। यह पौधा आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ घर की हवा से अशुद्धियों को हटाने में भी मदद कर सकता है। इसलिए इस पौधे को अपने घर का हिस्सा बनाना फायदेमंद साबित हो सकता है।

#3

ज़ीज़ी प्लांट

आप चाहें तो अपने घर में ज़ी़ज़ी प्लांट भी लगा सकते हैं क्योंकि इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है। यह पौधा दो तरह का होता है जिसमें एक के पत्ते हरे रंग के होते हैं और दूसरे के पत्ते काले के रंग के होते हैं। यह दोनों तरह के ज़ीज़ी प्लांट आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे।

#4

चाइनीज एवरग्रीन

चाइनीज एवरग्रीन हरे-सफेद रंग के अलग-अलग शेड्स में पाए जाने वाला इनडोर प्लांट है। इस पौधे का हल्की-फुल्की धूप से काम चल जाता है और इसमें पानी डालने की जरूरत भी तभी पड़ती है जब मिट्टी एकदम सूख जाती है। ज्यादा समय न होने पर भी आप इस पौधे को अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं और इसको लगाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।