लंबी हाइट वाली महिलाएं अपनाएं ये फैशन टिप्स, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
जहां ज्यादातर लोग अच्छी हाइट की कामना करते हैं, वहीं कुछ लोगों की हाइट खुदरती लंबी होती है। अगर आपकी हाइट भी लंबी है तो सही कपड़े और अपने लुक में कुछ बदलाव करके आप खुद को काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसी फैशन टिप्स देते हैं, जिसमें कपड़े से लेकर स्टाइल तक, हर चीज शामिल है।
स्किनी जींस को अपने स्टाइल का बनाएं हिस्सा
अगर आपकी हाइट लंबी है तो अच्छी गुणवत्ता समेत हाई वेस्ट स्किनी जींस आपकी अलमारी में अवश्य होनी चाहिए। कमर से टखने तक यह जींस एक बेहतरीन फिटिंग प्रदान करती है और पैरों का सटीक आकार लेती है, जो सभी अवसरों के लिए एक आरामदायक विकल्प बनाता है। स्किनी जींस स्ट्रेचेबल भी होती है और सभी तरह की टी-शर्ट, टॉप और शर्ट के साथ टिमअप करके पहनी जा सकती है।
जंपसूट करें ट्राई
अगर अभी तक आपने जंपसूट ट्राई नहीं किया तो एक बार इसे किसी अवसर पर जरूर पहनें। जंपसूट लंबी महिलाओं के लिए सबसे अधिक आकर्षक कपड़ों में से हैं, जो पूरी तरह से उनकी हाइट को फ्लॉन्ट करने में सहायक हैं। न्यूट्रल रंगों में से किसी एक रंग का जंपसूट चुनें। वहीं, आजकल बाजार में कई तरह के पैटर्न मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप रोमपर भी ट्राई करें।
ड्रेस लगेगी बहुत ही खूबसूरत
अपनी अलमारी में पफ स्लीव वाली ड्रेस को जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आपको लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद नहीं है तो आप पफ स्लीव्स वाली टॉप के साथ मिडी स्कर्ट को भी टिमअप करके पहन सकती हैं। इस तरह का ड्रेस डेली वियर और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकता है। डिसेंट लुक के लिए पफ स्लीव आउटफिट के साथ कम से कम एक्सेसरीज पहनें।
फैशन एसेसरीज का चयन सोच-समझकर करें
हम जानते हैं कि किसी भी आउटफिट की स्टाइलिंग में फैशन एसेसरीज एक अहम भूमिका अदा करती हैं। हालांकि, इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप हैवी ज्वैलरी कैरी करें। खासकर, किसी खास अवसर के आउटफिट के साथ क्योंकि इसकी वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ फैशन एसेसरीज के तौर पर एक घड़ी, कानों में छोटे-छोटे स्टड्स और गले में एक पतली चैन पहनें।
हाई नेकलाइन्स और कमर लेंथ वाली जैकेट्स भी बहुत जचेगी
अगर आप लंबे और पतले हैं तो अपनी लंबी गर्दन को हाइलाइट करने के लिए टर्टलनेक, हाल्टर स्टाइल और हाई-कट जैसे हाई नेकलाइन टॉप चुनें। अगर आप अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को भी हाइलाइट करना चाहते हैं तो आपनी कमर की लंबाई वाली जैकेट या ब्लेजर भी पहन सकती हैं। कमर की लंबाई वाली जैकेट बेहद स्टाइलिश दिखती हैं।