Page Loader
कई औषधीय गुणों से समृद्ध होती है कटेरी, इससे मिल सकते हैं ये फायदे
कटेरी के फायदे

कई औषधीय गुणों से समृद्ध होती है कटेरी, इससे मिल सकते हैं ये फायदे

लेखन अंजली
Oct 06, 2021
10:10 pm

क्या है खबर?

प्राचीन काल से कई गंभीर बीमारियों का उपचार करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इनमें मौजूद औषधीय गुण शरीर को प्राकृतिक रूप से ठीक करने में सक्षम माने जाते हैं। हालांकि, कुछ जड़ी-बूटियां ऐसी हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। कटेरी भी इन्हीं में से एक है। चलिए तो फिर आज आपको कटेरी के उपयोग से मिलने वाले चमत्कारिक लाभों के बारे में बताते हैं।

#1

लिवर के स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक

कटेरी लिवर के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। रिसर्चगेट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, इसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण पाए जाते हैं, जो लिवर को कई तरह की बीमारियों के जोखिम से बचाने में सहायक होता है। इसके अतिरिक्त, इसमें ग्लूटाथिओन मौजूद होता है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट गुण की तरह काम करके फैटी लिवर की समस्या से बचाने में सहायक साबित हो सकता है। इसके लिए कटेरी का इस्तेमाल करें।

#2

दांतों में असहनीय दर्द से दिलाए राहत

दांतों के असहनीय दर्द से राहत दिलाने में भी कटेरी काफी मदद कर सकती है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, कटेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सम्मिलित होता है, जो दांतों के दर्द को कम करने का काम करता है। जब भी आपको दांतों में दर्द महसूस हो तो आधी चम्मच कटेरी के पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, फिर उसे दर्द से प्रभावित दांत पर लगाकर छोड़ दें।

#3

कैंसर के जोखिम को कम करने में है मददगार

NCBI की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, कटेरी का इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के जोखिमों को कम करने में सहायक है क्योंकि इसमें कीमोप्रोटेक्टिव और एंटी-कैंसर गुण मौजूद होते हैं। ये गुण स्तन, कोलन, प्रोस्टेट और फेफड़ों के कैंसर को बढ़ने और इनके विस्तार को रोकने में कुछ हद तक मददगार हो सकते हैं। हालांकि, कैंसर रोगियों के लिए पहली प्राथमिकता डॉक्टरी जांच होनी चाहिए क्योंकि कटेरी कैंसर का इलाज नहीं है।

#4

एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या से दिलाए राहत

कटेरी का इस्तेमाल उन लोगों के लिए भी प्रभावी है, जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। दरअसल, इसमें टैनिन (Tannin), कैटेकिन (catechins) और कोलीन (Choline) नामक खास गुण मौजूद होते हैं। ये सभी गुण मिलकर एंटी-ऑक्सीडेंट और एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करके एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं से राहत दिलाकर त्वचा को आराम पहुंचाते हैं। समस्या से राहत पाने के लिए कटेरी के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।