शादी से पहले दूल्हों को भी रखना चाहिए त्वचा का ख्याल, इन तरीकों से करें देखभाल
शादी का सीजन शुरू हो चुका है, जिस दौरान जगह-जगह शहनाइयों की धुन सुनाई देती है। शादी जैसे खास मौके से पहले दुल्हनें अपनी त्वचा की विशेष देखभाल करती हैं। हालांकि, दूल्हों को भी शादी से पहले त्वचा की देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। आज के शादी के टिप्स में जानिए दूल्हे कैसे अपनी त्वचा की चमक को बढ़ा सकते हैं और उसे स्वस्थ बना सकते हैं, जिससे वे अपने जीवन से सबसे खास दिन पर आकर्षक दिख सकें।
त्वचा को करें एक्सफोलिएट
पुरुषों की त्वचा महिलाओं से अलग होती है और उनके रोमछिद्र भी अधिक बड़े होते हैं। ऐसे में गंदगी उनकी त्वचा में प्रवेश करके मुंहासों और ब्लैकहेड्स का कारण बन जाती है। अगर आप शादी से पहले अपने चेहरे को गहराई से साफ करना चाहते हैं तो त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए किसी छोटे कणों वाले स्क्रब का इस्तेमाल करें। हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें, जिससे मृत त्वचा हट जाएगी और गंदगी भी साफ हो जाएगी।
फेशियल करवाना भी है जरूरी
ज्यादातर पुरुषों को फेशियल करवाने की सलाह फिजूल लग सकती है। हालांकि, शादी जैसे विशेष दिन पर अच्छे दिखने के लिए यह करवाना जरूरी होता है। शादी से 1 या 2 दिन पहले किसी अच्छे पार्लर में जाएं और त्वचा के अनुसार फेशियल करवाएं। इसके साथ ही आप मैनीक्योर, पेडीक्योर और मालिश भी करवा सकते हैं। मेहंदी की रस्म में आकर्षक दिखने के लिए दूल्हे ये 5 पारंपरिक परिधान चुन सकते हैं।
दिन में 2 बार धोएं चेहरा
शादी से पहले अपनी त्वचा की जरूरतों के अनुसार एक अच्छा फेस वाश या क्लींजर खरीद लें। इसे रोजाना दिन में 2 बार इस्तेमाल करें और इसे अपनी आदत बना लें। क्लींजर और फेस वाश के जरिए त्वचा साफ होती है और उसपर गंदगी या प्रदूषण टिकता नहीं है। आपको नायसिनेमाइड, सैलीसिलिक एसिड और विटामिन C जैसे तत्वों वाला फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए। पुरुषों को शादी के लिए कपड़े खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
खान-पान का रखें ध्यान और तनाव करें कम
शादी के कुछ महीने पहले से ही अपनी खान-पान की आदतों को बदलने की कोशिश करें। अपनी डाइट में ताजे फल, सब्जियां और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन शामिल करें। इनके जरिए आपका स्वास्थ्य भी दुरुस्त होगा और त्वचा भी चमकदार और स्वस्थ नजर आएगी। इसके अलावा, कई काम होने के बावजूद भी अपने आपको तनाव से दूर रखें। परेशान होने से आपके चेहरे पर मुंहासे निकल सकते हैं और शादी वाले दिन आपका लुक बिगड़ सकता है।
दाढ़ी को भी करें सेट
पिछले कुछ सालों से भारतीय दूल्हे शादी के दिन भी दाढ़ी रखते हैं। अगर आप भी अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने वाले हैं, तो उसे किसी अच्छे से सैलून में जा कर सेट करवाएं। इसके अलावा, आपको अपनी दाढ़ी पर तेल भी लगाना चाहिए और उसे अच्छे शेप में रखना चाहिए। इससे आपका पूरा लुक शानदार बन सकता है और आप बेहद आकर्षक दिख सकते हैं। आप शादी जैसे खास मौके पर ये 5 एसेसरीज भी पहन सकते हैं।