स्पिरिट ऑफ गोवा 2023: जानिए इस मौज-मस्ती वाले जश्न की तिथि और प्रमुख आकर्षण
गोवा के पर्यटन विभाग ने हाल ही में 'स्पिरिट ऑफ गोवा' फेस्टिवल की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह फेस्टिवल 3 दिन तक यानी 21 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल के बीच आयोजित होगा। इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण नारियल औक काजू से बने व्यंजन और पेय होते हैं, जिनका स्वाद चखे बिना इस जश्न का मजा अधूरा ही रहता है। अगर आप इस जश्न का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आइए आज इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
गोवा में कहां होगा यह फेस्टिवल?
यह फेस्टिवल गोवा के दक्षिणी भाग में स्थित कोलवा बीच पर आयोजित होगा। बता दें कि यह बीच मार्गाओ शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर है और यह करीब 25 किलोमीटर तक फैला हुआ है। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस फेस्टिवल की सभी तैयारी कुछ महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं और इसके लिए बीच को आकर्षक लाइट्स से सजाया जाता है।
कई तरह के यूनिक व्यंजन होगें शामिल
पर्यटन विभाग के मुताबिक, दक्षिण गोवा के कोलवा समुद्र तट पर आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नारियल और काजू के फलों से बने विभिन्न प्रकार के उत्पादों, व्यंजनों, पेय पदार्थों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें फेनी और उराक जैसी स्थानीय शराब भी शामिल होंगी। इतना ही नहीं, इसमें गोवा की बहुचर्चित हेरिटेज ब्रू फेनी के लिए डिस्टिलिंग काजू और नारियल के रस पर लाइव डेमो भी होगा।
फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षण
यह फेस्टिवल राज्य की संस्कृति, इतिहास और विरासत को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है। इसमें आपको गोवा के बेहतरीन खान-पान का स्वाद चखने के लिए कई तरह की फूड स्टॉल भी देखने को मिलेंगी। मनोरंजन के लिए कॉमेडी शो, डांस परफॉर्मेंस, म्यूजिक परफॉर्मेंस, मिमिक्री और भी बहुत कुछ होगा। इस आने वाले वीकेंड में 'स्प्रिट ऑफ गोवा' फेस्टिवल सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है।
इस फेस्टिवल में कैसे पहुंचे?
हवाई मार्ग: डाबोलिम हवाई अड्डा और गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कोलवा बीच के सबसे नजदीक हैं। यहां से टैक्सी लेकर आप फेस्टिवल में पहुंच सकते हैं। समुद्र मार्ग: कई क्रूज हैं जो मुंबई से गोवा तक नाव सेवाएं प्रदान करते हैं। ऐसे में आप नौका सेवाओं का विकल्प भी चुन सकते हैं। रेल मार्ग: कोलवा बीच का निकटतम रेलवे स्टेशन वास्को डी गामा है। सड़क मार्ग: आप सड़क मार्ग से किसी भी महानगर से गोवा पहुंच सकते हैं।