कोरोना वायरस से बचाव: मेट्रो में सफर के दौरान इस तरह रखें खुद को सुरक्षित
बढ़ते कोरोना वायरस के कहर पर गौर-फरमाते हुए दिल्ली मेट्रो ने बचाव के लिए कुछ नए नियम जारी किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मेट्रो में सभी यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा। लेकिन अगर आप रोजाना मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो इसके अलावा आपको कई और नियम भी मानने होंगे, ताकि आप कोरोना वयारस के प्रभाव से बचे रह सकें। आइए जानें।
मेट्रो में सफर के दौरान अपने पास रखें ये चीजें
अगर कोरोना वायरस से पूरी तरह से बचना चाहते हैं तो मेट्रो में सफर करने से बचें, क्योंकि हजारों लोगों की भीड़ से भरी मेट्रो वायरस को बढ़ावा देने का सबसे कारगर केंद्र हो सकती है। लेकिन अगर आपका मेट्रो में सफर करना बेहद जरूरी है तो घर से मास्क पहनकर और एक बैग में रूमाल के साथ हैंड सैनिटाइजर रखकर निकलें। यह हाइजीन चीजें आपको वायरस से कुछ हद तक बचाने में कारगर साबित हो सकती हैं।
मेट्रो कार्ड को स्वैप करते समय और बाद में बरतें सावधानी
DMRC के नियमों के मुताबिक, कोई भी मेट्रो में तभी सफर कर सकता है जब उसके पास मेट्रो का कार्ड या टोकन हो। लेकिन अगर आपके पास मेट्रो कार्ड है तो आपको उसे सैनिटाइज करके ही अपने पास रखना होगा। इसके अलावा, अगर आप मेट्रो के किसी स्टेशन पर कार्ड को स्वैप करते हैं तो उसको सबसे पहले सैनिटाइज करें, फिर उसको टिशू में लपेटकर ही अपनी जेब में रखें।
दोस्तों और मेट्रो की सीढ़ियों से बनाएं दूरी
अगर आप मेट्रो में अपने दोस्त के साथ सफर करते हैं या अचानक कोई दोस्त आपको मेट्रो में मिल जाता है तो उससे हाथ मिलाने की बजाए दूर से ही हैलो करें और उसे थोड़ी दूरी बनाए रखें। इसके अलावा, मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट और सीढ़ियोंको छूने से बचें। अगर ऐसा करना भी पड़ जाए तो मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही सबसे पहले अच्छी तरह सेनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करें।
मेट्रो के पोल या दरवाजे को टच करने के तुरंत बाद हाथों को करें सैनिटाइज
मेट्रो में सफर के दौरान अन्य यात्रियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाएं रखें। वैसे इस समय मेट्रो में भीड़ कम है, इसलिए आप एक सीट छोड़कर बैठ सकते हैं। इसके अलावा, मेट्रो के किसी भी पोल को न छुएं और दरवाजों को टच तक न करें, लेकिन अगर आप किसी वजह से मेट्रो की किसी भी सतह को छू लेते हैं तो मेट्रो से बाहर आते ही हाथों को तुरंत सैनिटाइजर से साफ कर लें।
संक्रमित यात्री की सूचना मेट्रो कर्मचारियों को दें
अगर आपको मेट्रो का कोई यात्री ज्यादा खांसता या छींकता या फिर बीमार दिखे तो तुरंत मेट्रो के कर्मचारियों को सूचित करें ताकि उसके जरिए अन्य यात्री संक्रमित न होने पाएं। ऐसा करके एक जिम्मेदार यात्री का कर्तव्य निभाएं।